लूट का खुलासा: पति-पत्नी के साथ लूट करने वाले 3 बदमाश गिरफ्तार, 14 लाख 80 हजार का माल बरामद, जिलाबदर की भी होगी कार्रवाई,जनिये

लूट का खुलासा:

 | 
1

File photo

पति-पत्नी के साथ लूट करने वाले 3 बदमाश गिरफ्तार, 14 लाख 80 हजार का माल बरामद, जिलाबदर की भी होगी कार्रवाई

मनीष मारू,आगर मालवा। मध्यप्रदेश के आगर मालवा जिले में पुलिस लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 14 लाख 80 हजार का माल बरामद किया गया है. इन आरोपियों के खिलाफ जिलाबदर भी कार्रवाई की जा रही है. एसपी राकेश कुमार सगर ने मामले की खुलासा किया है.

जानकारी के मुताबिक 30 जून की रात सुसनेर मार्ग पर बिजना खेड़ी निवासी जगदीश अपनी पत्नी के साथ बाइक पर जा रहे थे. उनके साथ 3 बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था. उनसे कान की सोने की बाली, मंगलसूत्र, नगदी, मोबाइल और बाइक लूट ली थी. घटना के बाद अज्ञात आरोपियों की धरपकड़ के लिए एसपी ने 10 हजार का इनाम भी घोषित किया था.

इस मामले में कोतवाली पुलिस ने जमुनिया निवासी मनीष उर्फ कान्हा, माखन सूर्यवंशी और राहुल निवासी झारड़ा को गिरफ्तार किया है. इनके पास से लूट के माल के अलावा 2 ट्रैक्टर, 3 पानी की मोटर और विद्युत डीपी से चोरी किया गया करीब 90 लीटर आयल बरामद किया है. जब्तशुदा माल की कीमत 14 लाख 80 हजार रुपये बताई गई है. आरोपियों के आपराधिक रिकार्ड के आधार पर जिलाबदर की कार्रवाई भी की जा रही है. इनसे अन्य अपराधों के संबंध में पूछताछ की जा रही है.