एडिशनल एसपी दिव्या मित्तल, गृह विभाग ने किया निलंबित -

मित्तल 27 जनवरी को सम्मानित होने वाली थी -
 
 | 
5

Photo by google

एडिशनल एसपी दिव्या मित्तल, गृह विभाग ने किया निलंबित -

जयपुर । भ्रष्टाचार निरोधक anti corruption ब्यूरो के गिरफ्त में आई एडिशनल एसपी दिव्या मित्तल को गृह विभाग ने गुरुवार को निलंबित कर दिया दो दिन पहले गिरफ्तार भव्या मित्तल 27 जनवरी को सम्मानित होने वाली थी।

संशोधित सूची जारी कर के नाम हटाया - पुलिस मुख्यालय की ओर से 17 जनवरी को जारी आदेश के आधार पर एसओजी ने गुरुवार को सम्मानित honored on Thursday होने वाले अधिकारियों की सूची जारी की जिसमें दिव्या मित्तल का नाम भी शामिल था हालांकि मामला चर्चा में आते ही एसओजी ने संशोधित आदेश जारी किया यदि एसएसपी डॉ हरी प्रसाद ने संशोधित आदेश में लिखा है कि मित्तल के खिलाफ एसीबी में 14 जनवरी को एफ आई आर दर्ज है जिसमें वह रिमांड पर हैं।

उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित होने वाले थे अधिकारी -
अभी विभाग ने इस मामले में मित्तल को निलंबित कर दिया ऐसे ही में पुरस्कार के लिए चयनित अधिकारियों की सूची से क्रमशः संख्या 20 पर अंकित दिव्या मित्तल का नाम प्रथक किया जाता है गौरतलब है कि एसओजी एटीएस के एडीजी से लेकर उप पुलिस अधीक्षक तक के 28 अफसरों को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए स्मृति चिन्ह देने का पुलिस मुख्यालय के द्वारा बुधवार को आदेश जारी किया गया।

एसीबी ने अजमेर कोर्ट में पर्याप्त सबूत किया दाखिल -
विश्वसनीय सूत्रों से ताजा जानकारी प्राप्त हुई है कि एसीबी ने दिव्या मित्तल के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में और दो करो रुपए रिश्वत लेने के मामले में पर्याप्त सबूत एसीबी कोर्ट अजमेर में दाखिल किया है जिससे कि दिव्या मित्तल की जमानत की ना तो कोई संभावना है और ना ही किसी भी प्रकार से कोई प्रयास नही किया जा सकता है क्योंकि एसीबी ने मजबूत सबूत एवं साक्षी प्रस्तुत किए हैं जिससे कि केस काफी स्ट्रांग हो गया है।
क्रेडिट पब्लिक रिपोर्टर