आखिर क्यों इस शख्स को बार-बार काट रही नागिन, 7 महीने पहले किए एक कांड की वजह से दहशत में जी रहा पूरा परिवार,जनिये

आखिर क्यों इस शख्स को बार-बार काट रही नागिन
 | 
1

File photo

आखिर क्यों इस शख्स को बार-बार काट रही नागिन, 7 महीने पहले किए एक कांड की वजह से दहशत में जी रहा पूरा परिवार

सावन के महीने में, नागपंचमी शुक्लपक्ष के पांचवें दिन मनाई जाती है। इस बार नागपंचमी 2 अगस्त यानि मंगलवार को मनाई जा रही है. नागपंचमी के दिन भगवान भोलेनाथ के गले में हमेशा विराजमान रहने वाले नागदेव की पूजा की जाती है। कहा जाता है कि नागपंचमी के दिन नाग देवता की पूजा करने से सांपों के भय से मुक्ति मिलती है। वैसे तो नाग पंचमी पर सांपों की पूजा करने का विधान है, लेकिन सांपों को लेकर लोगों में भय का माहौल है.

नागपंचमी के मौके पर हम बात कर रहे हैं उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में हुई एक ऐसी घटना की जिसने लोगों को झकझोर कर रख दिया. बार-बार काटने से युवक बच गया, लेकिन..

घटना उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के स्वार तहसील के मिर्जापुर गांव की है. दरअसल एहसान उर्फ ​​बबलू उस गांव के खेत में काम करता था। कुछ महीने पहले खेत में काम करने के दौरान उनका सामना नाग-नागिन की जोड़ी से हुआ। एहसान के मुताबिक उसने उनमें से एक को डंडे से मारकर और उसे जमीन पर गाड़ दिया जबकि दूसरा भाग गया। उसके बाद एहसान इस घटना को भूल गया था। कुछ दिनों बाद रात में खेत में काम करने के दौरान उसे सांप ने काट लिया। रात के अंधेरे में उसे कोई सांप नजर नहीं आया। लेकिन इलाज के बाद वह बच गया। कुछ दिनों बाद फिर से एक सांप ने एहसान पर हमला किया, लेकिन इस बार वह बच गया।

एहसान के मुताबिक जब से उसने दो में से एक सांप को मारा है, तब से अब तक उसे 7 बार सांप काट चुका है. लेकिन अल्लाह की रहमत से उसे अब तक कुछ नहीं हुआ। लेकिन एहसान को अब खुद पर हुए इस हमले का डर सता रहा है. एहसान के साथ हुई इस खौफनाक घटना से न सिर्फ वह बल्कि गांव के लोग भी सहमे हुए हैं. एहसान का कहना है कि सांप को मारने के लिए मैंने उस पर कई बार डंडे से हमला किया, लेकिन वह हर बार भागने में सफल रहा। बार-बार सांप के हमले से एहसान और उसका पूरा परिवार डर में दिन बिता रहा है। एहसान सोचता है कि सांप अब कभी भी अपना खेल खत्म कर देगा। आपको बता दें कि इस लड़ाई में सांप और इंसान दोनों ही बच जाते हैं, लेकिन इसका अंजाम क्या होगा यह कोई नहीं जानता।

एहसान का कहना है कि वह बहुत गरीब है और किसी तरह मजदूरी कर अपने बच्चों का पेट पालता है। उसके 4 छोटे बच्चे हैं। उन्होंने कहा, अगर मुझे कुछ हो गया तो मेरे बच्चों की देखभाल कौन करेगा. हम आपको बता दें कि एहसान की कहानी काफी हद तक फिल्म नागिन से मिलती-जुलती है। इस घटना को लेकर पूरे इलाके में गरमागरम चर्चा भी चल रही है. वहीं एहसान जिस खेत में काम करता है, उसके मालिक ने बताया कि करीब 7 महीने पहले एहसान को सांप ने काट लिया था और वह दर्द से कराह रहा था. उसने क्रोधित होकर उनमें से एक को मार डाला। उसके बाद जो सांप रहता है, वह कभी भी आकर काट लेता है। हालांकि, अस्पताल में इलाज के चलते एहसान को कुछ नहीं हुआ।साभार