ELECTION : राज्यसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, 10 जून को मतदान, MP की 3 और CG की 2 सीटों पर होंगे चुनाव

राज्यसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान
 | 
1

File photo

राज्यसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, 10 जून को मतदान, MP की 3 और CG की 2 सीटों पर होंगे चुनाव

अजय शर्मा, भोपाल। राज्यसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। 15 राज्यों की 57 सीटों के लिए 10 जून को चुनाव होंगे।
इसमें मध्यप्रदेश की तीन और छत्तीसगढ़ की 2 सीटें शामिल हैं। 10 जून को ही नतीजे आ आएंगे।

जानिए कब क्या होगा?

  • 24 मई को जारी होगी अधिसूचना।
  • 30 मई को नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन।
  • 1 जून को होगी नामांकन की स्क्रूटनी।
  • 3 जून नाम वापस लेने की आखिरी तारीख।
  • 10 जून को सुबह 9:00 से शाम 4:00 बजे तक होगा मतदान।
  • 10 जून को शाम 5:00 बजे के बाद होगी मतों की गणना।

बता दें कि मध्यप्रदेश में राज्यसभा की तीन सीटें खाली हो रही हैं। दो बीजेपी के संपतिय उइके और एमजे अकबर और कांग्रेस के विवेक तन्खा का कार्यकाल पूरा हो गया है। अब कई दावेदार टिकट की कतार हैं, लेकिन टिकट पार्टी के हाईकमान ही तय करेगा।