बड़ी धोखाधड़ीः बिहार से आकर राजधानी में बनाया गिरोह, 400 से अधिक बेरोजगारों से ठगी, मेडिकल कॉलेज के लेटरपैड पर देता था फर्जी नियुक्ति

सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर बड़ी धोखाधड़ी
 | 
1

File photo

बिहार से आकर राजधानी में बनाया गिरोह, 400 से अधिक बेरोजगारों से ठगी, मेडिकल कॉलेज के लेटरपैड पर देता था फर्जी नियुक्ति

शब्बीर अहमद, भोपाल। सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर राजधानी में बड़ी धोखाधड़ी का मामला सामने आया है।आरोपी फर्जी सील के जरिए 32 सरकारी विभागों में बेरोजगारों को नौकरी दिलाने का झांसा देकर करोड़ों रुपए की ठगी की है। फर्जी नियुक्ति पत्र भी देता था

शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय दतिया मध्यप्रदेश के फर्जी लेटर हेड पर नियुक्ति देता था। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने फर्जी नियुक्ति और साक्षरता पत्र जब्त किया है।

आरोपी बेरोजगार युवाओं को नौकरी का लालच देकर ठगी करता था। शुरुआती जांच में 400 से अधिक लोगों से ठगी का मामला सामने आया है। बिहार के मुजफ्फरनगर से आकर एमपी में गिरोह बनाया है। भोपाल में आरोपी आशू कुमार के आधा दर्जन से ज्यादा व्यापार है। पुलिस ने उसे मकान मकान में दबिश दी उसकी आंखें फटी रह गई। ठगी के पैसे से बने आलीशान बंगले में आधुनिक सुख सुविधाओं के सारे लक्जरी सामान मौजूद थे। मामले में गिरोह के और भी लोगों की तलाश की जा रही है। यह कार्रवाई भोपाल क्राइम ब्रांच पुलिस ने की है। मामले में और भी खुलासे की उम्मीद है।साभार