CBI ने विदेशी चंदा मामले में NGO के खिलाफ कार्रवाई को लेकर 40 जगहों पर छापेमारी -

5 सरकारी कर्मचारियों सहित 1 दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में -
 
 | 
1

File photo

CBI ने विदेशी चंदा मामले में NGO के खिलाफ कार्रवाई को लेकर 40 जगहों पर छापेमारी -

नई दिल्‍ली : केंद्रीय जांच ब्‍यूरो (CBI) ने ने कथित एफसीआरए यानी विदेशी अंशदान अधिनियम के उल्लंघनों को बढ़ावा देने के आरोप में गृह मंत्रालय के अधिकारियों, गैर सरकारी संगठनों के खिलाफ देश भर में 40 स्थानों पर बड़ा अभियान चलाया: विदेशी चंदा मामले में गैर सरकारी संस्‍थाओं (NGO) के खिलाफ कार्रवाई को लेकर 40 जगहों पर छापेमारी की गई है, जिसमें दो करोड़ रुपये के हवाला लेनदेन का पता लगा है।

देश के कई स्‍थानों पर की गई छापेमारी में पांच सरकारी कर्मचारियों सहित एक दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है. कुछ अन्‍य अधिकारी भी जांच के घेरे में हैं।

सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय गृह मंत्रालय से मिले इनपुट के आधार पर दिल्‍ली, चेन्‍नई, जयपुर, मैसूर और कोयंबटूर सहित करीब 40 स्‍थानों पर FCRA के संबंध में सीबीआई छापेमारी कर रही है. एनजीओ के उन प्रतिनिधियों, बिचौलियों और MHA के अधिकारियों की धरपकड़ के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है जो कथित तौर पर FCRA  मामलों के उल्‍लंघन और ऐसे मामलों को मंजूरी देने में शामिल थे. सीबीआई द्वारा कथित एफसीआरए उल्लंघनों पर छह अधिकारियों, एनजीओ प्रतिनिधियों से पूछताछ की जा रही है; अब तक दो करोड़ रुपये के हवाला लेनदेन का पता चला है.ऑपरेशन अभी भी लगातार जारी रहेगा। साभार- NDTV