1 मई 2022 अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस -

एक मई 1886 को अंतरराष्ट्रीय मज़दूर दिवस मनाने की शुरुआत हुई -
 
 | 
`

File photo

1 मई 2022 अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस  -

एक मई 1886 को अंतरराष्ट्रीय मज़दूर दिवस मनाने की शुरुआत हुई -

अमरीका के श्रमिक तब इस बात पर अडे थे कि आठ घंटे से अधिक काम नहीं लिया जाए -

तब अनेकों संगठन तैयार होकर  हड़ताल पर उतरे । हड़ताल के दौरान शिकांगों के हेमारकेट में बड़ा हादसा हूआ। जिसमें बम ब्लास्ट तक हो गया,तब की गई तडताल के दौरान मजदूरों पर गोलियां तक चलवा दी गई।
गोलीबारी में अनेकों श्रमिक मारे गये, अनेकों घायल हो गये।
1889 में अंतराष्ट्रीय समाजवादी  सम्मेलन में ऐलान किया कि हेमारकेट नर संहार में मारे गये निर्दोष श्रमिकों की याद में हर वर्ष एक मई को अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस मनाया जाता रहे।

इस दिवस की याद मे इस दिन श्रमिको में जागरूकता लाने, जन चेतना जगाने,अपने हक अधिकारों से वाक़िफ कराने तथा अपनी मांगो के प्रति सरकारों का ध्यान आकर्षित किया जाता हैं। एवं जगह जगह आमसभा,जुलूस, रैलियां,श्रमिकों को सम्मानित करने आदि आयोजन करके  श्रमिकों द्वारा शहिद श्रमिको की कुर्बानियों को ताजा करते हुऐ, श्रमिकों को अपने हक अधिकारों के प्रति ओर भी अधिक जागरूक किया जाता हैं।

सभी ओधोगिक वाणिज्यिक तथा  सार्वजनिक उपक्रम के सभी  संस्थाओं में अपने श्रमिकों को सवैतनिक अवकाश दिये जाने की समाचार पत्रों के माध्यम से अपील की जाती है। 

मगर ज्यादातर आज तक मानने को तैयार नही है। वहीं मजदूरों के उत्पीड़न,मज़दूरी का भुगतान, व मजदूरों का शोषण, के खिलाफ मजदूरों में जागरूकता लाना।