बड़ा हादसा: पटरी से उतरी कोयले से लदी मालगाड़ी के डिब्बे ,देखिए

पटरी से उतरी कोयले से लदी मालगाड़ी के डिब्बे
 
 | 
1

File photo

बड़ा हादसा: पटरी से उतरी कोयले से लदी मालगाड़ी के डिब्बे

दिल्ली। दिल्ली के तिलक पुल और निजामुद्दीन स्टेशन के बीच बड़ा हादसा हो गया. यहां कोयला से लदा रेक पटरी से उतर गया. फिलहाल इस मामले के संबंध में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. वहीं इससे पहले कोयले से लदी मालगाड़ी के 13 डिब्बे पटरी से उतर गए थे. रेलवे के सबसे व्यस्त मार्गों में से एक दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में ये हादसा हुआ था.

डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर पर एसएनभरथना के पास कानपुर से नई दिल्ली जा रही कोयले से लदी मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतर गए. मालगाड़ी के 13 वैगन पटरी से उतर गए और वैगन में रखा कोयला पटरियों में बिखर गया और इसके कारण कई पटरियां टूट गईं, जिस कारण इस रूट पर ट्रेनों की आवाजाही पर भी असर पड़ा. इस हादसे की जानकारी मिलने के बाद रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे. इस हादसे के बाद इस रूट पर कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं. हालांकि रेलवे की टीमों ने मौके पर पहुंचकर पटरियों की मरम्मत का काम शुरू कर दिया था. जनता से रिश्ता।