कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव: राहुल के चुनाव लड़ने की संभावना नहीं,गहलोत और थरूर के बीच होगा मुकाबला...सचिन पायलट के सीएम बनने की चर्चा -

सचिन पायलट के सीएम बनने की चर्चा -
 
 | 
1

File photo

कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव: राहुल के चुनाव लड़ने की संभावना नहीं, गहलोत और थरूर के बीच होगा मुकाबला...सचिन पायलट के सीएम बनने की चर्चा -

नई दिल्ली। दो दशक के अंतराल के बाद होने जा रहे कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में राहुल गांधी के प्रत्याशी नहीं होना अब तय माना जा रहा है. इसके साथ ही अब अशोक गहलोत और शशि थरूर के बीच चुनाव होने के आसार नजर आ रहा हैं. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, अशोक गहलोत का पलड़ा भारी बताया जा रहा है. उनके अध्यक्ष बनने के साथ ही सचिन पायलट को राजस्थान की कमान सौंपी जा सकती है।

पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सचिन पायलट राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए एक दिन पूर्व ही कोच्चि पहुंच चुके हैं. वहीं अशोक गहलोत के भी कोच्चि पहुंचने के कयास लगाए जा रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक, वहां राहुल गांधी की मध्यस्ता में अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच बातचीत होगी, जिसके बाद पार्टी की ओर से औपचारिक घोषणा की जा सकती है।

बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष के लिए नामांकन 24 सितंबर से 30 सितंबर तक भरे जाएंगे. चुनाव 17 अक्तूबर को होंगे और मतगणना और परिणामों की घोषणा 19 अक्तूबर को होगी. चुनाव के नियमों के मुताबिक, नामांकन के लिए उम्मीदवार का खुद दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में मौजूद रहना जरूरी है. ऐसे में राहुल गांधी के दिल्ली नहीं आने से अध्यक्ष पद की दौड़ में शामिल होने की संभावना नहीं मानी जा रही है।

तीन साल पहले लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद अध्यक्ष पद से इस्तीफा देते वक्त ही राहुल गांधी ने साफ कर दिया था कि कांग्रेस का अगला अध्यक्ष गांधी परिवार के बाहर से होना चाहिए. उस वक्त सोनिया गांधी को अंतरिम अध्यक्ष बनाकर एक व्यवस्था बनाने का प्रयास किया गया था, लेकिन अगले लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में स्थाई अध्यक्ष की आवश्यकता को देखते हुए चुनाव का निर्णय लिया गया है।

30 सितंबर को तस्वीर होगी साफ -
राहुल गांधी के मैदान से बाहर रहने के बाद अब राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और केरल से सांसद शशि थरूर अध्यक्ष पद के बीच चुनाव होने की संभावना जताई जा रही है. हालांकि, अशोक गहलोत राहुल गांधी के अध्यक्ष बनने पर जोर दे रहे हैं, उनके इंकार करने पर ही चुनाव लड़ने की बात कही है. वहीं दूसरी ओर शशि थरूर ने चुनाव के संबंध में सोनिया गांधी से मुलाकात भी कर चुके हैं. कहा जा रहा है थरूर के चुनाव लड़ने पर सोनिया गांधी ने अपनी रजामंदी दे दी है. तस्वीर 30 सितंबर को ही साफ होगी। साभार लल्लू राम।