FIFA World Cup 2022: फुटबॉल प्रेमी बुजुर्ग ने विश्व कप देखने लिया 5 लाख का लोन -

विश्व कप देखने लिया 5 लाख का लोन -
 
 | 
1

Photo by google

FIFA World Cup 2022: फुटबॉल प्रेमी बुजुर्ग ने विश्व कप देखने लिया 5 लाख का लोन -

 बंगाल। फुटबॉल प्रेमी फीफा विश्व कप 2022 (FIFA World Cup Qatar 2022) के खुमार में डूबे हैं. इसी बीच पश्चिम बंगाल के हुगली से अनोखा मामला आया है.यहां फुटबॉल के दीवाने एक बुजर्ग ने विश्व कप देखने के लिए लोन लिया है.इसकी जानकारी होने पर हुगली ही नहीं पूरे बंगाल में वो सुर्खियों में हैं।

गौरतलब है कि दुनिया के करोड़ों फुटबॉल फैंस कतर में चल रहे विश्व कप फुटबॉल से रोमांचित हैं. इसी बीच हुगली के बैद्यवाटी के अनोखे, निराले और अद्भुत फुटबॉल प्रेमी की कहानी से सभी हैरान हैं. बैद्यवाटी के रहने वाले पंकज घोष लगातार सातवीं बार फुटबॉल विश्व कप के मैच स्टेडियम में बैठकर देखने का रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं.पंकज ने बताया, "पहली बार साल 1998 में फ्रांस में आयोजित विश्व कप के फुटबॉल मैच स्टेडियम में बैठकर देखे थे.तब मुझे पता चला कि टेलीविजन पर मैच देखने और स्टेडियम में मैच देखने का रोमांच अलग होता है". 

 पंकज घोष ने बताया कि कतर में आयोजित फीफा वर्ल्ड कप फुटबॉल 2020 के क्वार्टर फाइनल से लेकर सेमीफाइनल और फाइनल मैचों को देखने के लिए वह 9 दिसंबर को निकलेंगे. इसके लिए उन्हें करीब 9 लाख रुपये खर्च करने होंगे, लेकिन जमा पूंजी सिर्फ 4 लाख रुपये ही थी. इस वजह से वो काफी परेशान थे. पैसा उनके फुटबॉल प्रेम में रोड़ा न बने इसके लिए घोष ने एक गैर सरकारी बैंक से 5 लाख रुपये का लोन के लिए अर्जी दी. लोन अप्रूव होते ही उनकी खुशी का ठिकाना न रहा. घोष कहते हैं, "जब तक जिंदा रहूंगा, इसी तरह हर विश्व कप देखने जाऊंगा. मैंने 25 वर्षों तक बंगाल स्पोर्ट्स काउंसिल के तहत बंगाल फुटबॉल एकेडमी के लिए खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया है. फिलहाल अपने आस-पड़ोस के इलाकों के बच्चों को फुटबॉल के गुर सिखा रहा हूं.आशा है कि 1 दिन देश का नाम रोशन करते हुए बंगाल यूरोपियन देशों की तरह फुटबॉल के शिखर पर पहुंचेगा". 
क्रेडिट - JSR