बड़ा खुलासा: फर्जी डिग्री और मार्कशीट बनाने वाला गिरोह पकड़ाया

फर्जी डिग्री और मार्कशीट बनाने वाला गिरोह पकड़ाया
 | 
1

File photo

फर्जी डिग्री और मार्कशीट बनाने वाला गिरोह पकड़ाया

नोएडा: नोएडा पुलिस ने फर्जी डिग्री और मार्कशीट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर शनिवार को दो जालसाजों को गिरफ्तार किया है। गिरोह पांच हजार रुपये में एमबीए और चार हजार रुपये में बीटेक की डिग्री देते थे। दोनों आरोपी 12वीं पास हैं और अब हजारों को फर्जी डिग्री बेच चुके हैं।

एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि फर्जी डिग्री बनाने वाले गिरोह के दो आरोपियों को सेक्टर 15 मेट्रो स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों की पहचान गाजियाबाद के बजरिया चक्की वाली गली निवासी अब्दुल समद और दादरी के मेवाती मोहल्ला निवासी आदिल के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों से विभिन्न यूनिवर्सिटी और कॉलेज की 120 फर्जी डिग्री, प्रिन्टर, सीपीयू, एलईडी मॉनिटर, कीबोर्ड व मार्कशीट बनाने में प्रयोग कागज बरामद किया है।

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया है कि वह 20 साल से फर्जी डिग्री बनाने का फर्जीवाड़ा कर रहे हैं। गिरोह अभी तक 10 हजार से ज्यादा फर्जी डिग्री बना चुका है। गिरोह 10वीं, 12वीं से लेकर एमबीए, बीटेक, बीबीए, एमसीए, एमएससी, बीए, बीएससी सहित अन्य डिग्रियां बनाते थे। आरोपी एमबीए की फर्जी डिग्री बनाने के लिए पांच हजार और बीटेक की डिग्री बनाने के एवज में चार हजार रुपये वसूलते थे।

एडीसीपी ने बताया कि पहले आरोपी अब्दुल समद व उसका दोस्त आकिल साथ मिलकर फर्जी मार्कशीट व डिग्री बनाने का काम करते थे। करीब दो महीने पहले अंकल का देहांत हो गया। इसके बाद फर्जीवाड़े की कमान उसके बेटे आदिल ने संभाल ली। अब अब्दुल समद और आदिल साथ मिलकर फर्जीवाड़ा कर रहे थे।साभार