बारिश से आहत किसानों को बड़ी खुशखबरी! इन महीनों का नहीं चुकाना पड़ेगा बिजली बिल

बारिश से आहत किसानों को बड़ी खुशखबरी! इन महीनों का नहीं चुकाना पड़ेगा बिजली बिल
 | 
1

Photo by google

बारिश से आहत किसानों को बड़ी खुशखबरी! इन महीनों का नहीं चुकाना पड़ेगा बिजली बिल

Electricity Bill, Electricity Bill Waived किसानों : इस साल सितंबर-अक्‍टूबर में हुई भारी बारिश से प्रभावित किसानों के लिए राहत भरी खबर है। ऐसे किसानों को बिजली बिल जमा करने से छूट दी जा रही है। जिन किसानों को भारी बारिश की वजह से नुकसान हुआ है। आइये जानते है किस किस महीने का बिजली बिल नहीं देना।

बारिश से आहत किसानों को बड़ी खुशखबरी! इन महीनों का नहीं चुकाना पड़ेगा बिजली बिल

इस समय केंद्र और राज्य सरकारों के फोकस में देश का अन्नदाता यानी किसान है। यही वजह है कि सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से लेकर तमाम स्कीम किसानों के लिए लेकर आई है, जिससे किसानों के खाते में सीधा पैसा पहुंच रहा है। अब जबकि एक महीने बाद नए साल 2023 की शुरुआत होने वाली है। ऐसे में सरकार ने किसानों के नए साल का तोहफा देते हुए एक झटके में बिजली का बिल माफ कर दिया है। महाराष्‍ट्र सरकार ने अपने किसानों कोबड़ी राहत दी है और कहा है कि जिन किसानों को भारी बारिश की वजह से नुकसान हुआ है, उन्‍हें बिजली बिल जमा करने के लिए बाध्‍य नहीं किया जा सकता है। इस फैसले से महाराष्‍ट्र के लाखों किसानों को फायदा होगा।

बारिश से आहत किसानों को बड़ी खुशखबरी! इन महीनों का नहीं चुकाना पड़ेगा बिजली बिल

किसानों पर बिजली जमा करने का दबाव नहीं डालेंगे अफसर

महाराष्‍ट्र के उप मुख्‍यमंत्री (डिप्टी सीएम) देवेंद्र फडणवीश ने कहा, राज्‍य की बिजली इकाइयों से जुड़ी एजेंसियां ऐसे किसानों पर बिल जमा करने के लिए दबाव नहीं डालेंगी, जिन्‍हें बारिश की वजह से काफी नुकसान पहुंचा है। इन किसानों को दो महीने का बिजली बिल नहीं जमा करना पड़ेगा। इसका मतलब है कि महाराष्‍ट्र में भारी बारिश से प्रभावित लाखों किसान सितंबर और अक्‍टूबर महीने का बिजली बिल नहीं जमा करेंगी।

सक्षम किसानों से बिजली बिल जमा करने की अपील

हालांकि, उन्होंने सक्षम किसानों से बिजली बिल जमा करने की अपील की गई है। फडणवीश ने कहा कि पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों के यह आदेश दिया गया है कि किसानों पर बिजली बिल जमा करने का प्रेशर न डाला जाए। इनमें ऐसे किसानों के वरियता दी गई है, जो बारिश से ज्यादा प्रभावित रहे हैं। सरकार के इस फैसले से किसानों के मुर्झाए चेहरों पर खुशी छा गई है।साभार - betul samachar