सोनिया गांधी के निजी सचिव पर दुष्कर्म के मामले में चलेगी सुनवाई -

दुष्कर्म के मामले में चलेगी सुनवाई -
 
 | 
arrested

Photo by google

सोनिया गांधी के निजी सचिव पर दुष्कर्म के मामले में चलेगी सुनवाई -

सोनिया गांधी के निजी सचिव के खिलाफ दुष्कर्म के मामले में सुनवाई पर रोक लगाने से कोर्ट ने इंकार कर दिया है।

नई दिल्ली। हाईकोर्ट ने दुष्कर्म high court rape के मामले में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के सचिव पीपी माधवन PP Madhavan के खिलाफ ट्रायल कोर्ट trial court में चल रही सुनवाई पर रोक लगाने से इनकार कर दिया अदालत ने माधवन Madhavan in court की ट्रायल को चुनौती देने वाली याचिका पर पीड़िता को अपना पक्ष रखने के लिए समय प्रदान कर दिया।

अगली सुनवाई के लिए दी तारीख -
न्यायमूर्ति दिनेश कुमार के समक्ष सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष Prosecutors में पीड़ित की ओर से पेश अधिवक्ता ममता रानी ने कहा कि ट्रायल कोर्ट में सभी तथ्यों और साक्ष्यों के आधार पर 14 सितंबर 22 को आरोपी माधन के खिलाफ अभियोग तय की है उन्होंने कहा कि उनकी क्लाइंट के पास सभी साक्ष्य हैं और उनको चुनौती याचिका पर पक्ष रखने के लिए समय प्रदान किया जाए अदालत ने उनका तर्क को स्वीकार कर समय प्रदान करते हुए सुनवाई 25 अप्रैल तय कर दी।

वकील ने जताई आपत्ति -
अधिवक्ता ममता रानी ने आपत्ति जताते हुए कहा कि सुनवाई पर रोक लगाने का कोई आधार नहीं है और ऐसा करने से मामले की सुनवाई में बिना कारण देरी होगी।
क्रेडिट पब्लिक रिपोर्टर