नफरत फैलाओगे तो दर दर ठोकर खाओगे, जेल भी जाओगे...पुलिस इंस्पेक्टर की कविता छाई,देखिए

नफरत फैलाओगे तो दर दर ठोकर खाओगे, जेल भी जाओगे...पुलिस इंस्पेक्टर की कविता छाई,देखिए
 | 
1

File photo

नफरत फैलाओगे तो दर दर ठोकर खाओगे, जेल भी जाओगे...पुलिस इंस्पेक्टर की कविता छाई

उन्नाव: उत्तर प्रदेश के उन्नाव में तैनात इंस्पेक्टर के विधानसभा चुनाव से जुड़े अब तक कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं. कुछ दिन पहले इंस्पेक्टर का कानपुर हिंसा को लेकर भी एक वीडियो सामने आया था. अब शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा पर इंस्पेक्टर का एक और नया वीडियो वायरल हो गया. इसमें वह कविता पढ़ते दिख रहे हैं कि 'सोशल साइट पर आकर नफरत फैलाओगे तो दर दर ठोकर खाओगे, जेल भी जाओगे.'

कविता पाठ करने वाले इंस्पेक्टर धर्मराज उपाध्याय ने कानपुर के उपद्रवियों को अपनी कविता से आईना दिखाया है. प्रदेश की कानून व्यवस्था को कविता के जरिए तीन दिन पहले उन्होंने यूं बयान किया कि 'पकड़-पकड़ कर हवालात में ठेले जाएंगे, दंगा करने वाले बल भर रेले जाएंगे.' इसके बाद लिखा 'शेर है यह शेर, बिल्ली नहीं है, उत्तर प्रदेश है यह, दिल्ली नहीं है.' अब इंस्पेक्टर ने बीते शुक्रवार को प्रयागराज समेत अन्य जनपदों में हुई हिंसा के बाद एक नया वीडियो जारी किया. इस वीडियो में कहा कि 'सोशल साइट पर आकर नफरत फैलाओगे तो दर दर ठोकर खाओगे, जेल भी जाओगे.'

उपाध्याय ने आगे कहा कि 'अमन चैन के दुश्मन सुन लो, छोड़ बुराई नेकी चुन लो, नेक देश में तुम नफरत का राग जो गाओगे, तो दर दर ठोकर खाओगे, पकड़ कर जेल भी जाओगे.' उन्होंने आगे कहा कि 'मानवता का ज्ञान नहीं है, पशु है वो इंसान नहीं है. शांत देश को तुम कुचक्र से यदि सुलगाओगे तो दर दर ठोकर खाओगे, पकड़ कर जेल भी जाओगे. कहां निशाना कहां नजर है, पुलिस को इसकी खूब खबर है, यदि आग लगाओगे तो दर दर ठोकर खाओगे.'

अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इंस्पेक्टर धर्मराज उपाध्याय श्रावस्ती जिले के सोनवा के गांव चंदरखा के रहने वाले हैं. इस समय वह उन्नाव में अपराध शाखा में तैनात हैं. क्राइम ब्रांच में तैनात इंस्पेक्टर धर्मराज उपाध्याय बीते दिसंबर महीने 2021 को सीतापुर से ट्रांसफर होकर उन्नाव आए थे. धर्मराज उपाध्याय के कई वीडियो यूट्यूब पर हैं. उन्होंने चुनाव के दौरान नेहा राठौर को भी 'यूपी में का बा' का जवाब दिया था.साभार