3 प्रेमिकाओं के साथ खुद के 6 बच्चों की मौजूदगी में पूर्व सरपंच ने सात फेरे लिए -

तीन अलग-अलग लड़कियों से प्यार हुआ, तीनों को भगाकर अपने घर ले आया -
 
 | 
1

File photo

युवक को 15 साल में तीन युवतियों से हुआ प्यार, बारी-बारी से तीनों को भगाकर घर ले आया, सभी से 6 बच्चे भी हुए, अब बच्चों के सामने एक ही मंडप में तीनों के साथ लिए 7 फेरे -

अलीराजपुर। यूं तो आपने हजारों शादियां देखी या सुनी होगी, जिसमें एक दुल्हा और एक दूल्हन शादी कर दांपत्य जीवन में प्रवेश करते हैं। लेकिन एक दूल्हे के साथ तीन दुल्हनों की शादी वो भी अपने बच्चों के सामने ही शायद ही आपने कभी देखी या सुनी होगी। लेकिन ये सच है.. ऐसा हुआ है मध्यप्रदेश के आदिवासी बहुल अलीराजपुर जिले में। यहां पर एक दूल्हे ने अपनी 3 प्रेमिकाओं के साथ खुद के 6 बच्चों की मौजूदगी में सात फेरे लिए।

1

इस शादी समारोह में गांव के भी लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। इस शादी के लिए बकायदा निमंत्रण कार्ड भी छपवाया गया था। जिसमें दूल्हे के नाम के साथ उसकी तीनों दुल्हनों का नाम लिखवाया गया था।

दरअसल दूल्हे का नाम समरथ मौर्या है। वह नानपुर इलाके का पूर्व सरपंच भी रह चुका है। उसे 15 साल में तीन अलग-अलग लड़कियों से प्यार हुआ। बारी-बारी से वह तीनों को भगाकर अपने घर ले आया और तीनों को पत्नी की तरह रखा। इस दौरान तीनों प्रेमिकाओं से उसे कुल 6 बच्चे भी हुए। वह जाकर तीनों के साथ एक ही मंडप में शादी की। इस शादी से उसके सभी बच्चे खुश हैं। उन्होंने बारात में जमकर डांस किया। 

दूल्हे समरथ मौर्या इस शादी से बेहद खुश है। उसने कहा कि वह 15 साल पहले गरीब था। लिहाजा शादी नहीं कर पाया और अब अपनी इच्छा पूरी की है। वह आदिवासी भिलाला समुदाय से आता है। इस समुदाय में लिव-इन में रहने और बच्चे करने की छूट ह। लेकिन तब तक जब तक विधि-विधान से शादी नहीं हो जाती। ऐसा होने तक दूल्हा या जो भी ऐसा करता है, वो किसी भी मांगलिक काम में शामिल नहीं हो सकता। यही कारण है कि 15 साल और 6 बच्चों के होने के बाद समरथ ने अपनी तीनों प्रेमिकाओं के साथ जीवनभर के बंधन में बंधे। अब वह अपनी दुल्हनों के साथ किसी भी मांगलिक कार्य में शामिल हो सकेगा। साभार लल्लू राम।