SUSPEND : कई स्वास्थ्य अधिकारी सस्पेंड, सरकार को तबादलों में गड़बड़ी की मिली थी शिकायत

कई स्वास्थ्य अधिकारी सस्पेंड
 
 | 
suspend

File photo

कई स्वास्थ्य अधिकारी सस्पेंड, सरकार को तबादलों में गड़बड़ी की मिली थी शिकायत

यूपी। उत्तर प्रदेश में तबादलों में गड़बड़ी को लेकर मामला शांत होता नहीं दिख रहा है. अब योगी सरकार ने स्वास्थ्य विभाग में ट्रांसफर में हुईं गड़बड़ी के मामले में कार्रवाई की है. पैरामेडिकल के अपर निदेशक डॉ राकेश कुमार गुप्ता को निलंबित कर दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक, डॉ राकेश कुमार गुप्ता पर आरोप है कि उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा निजी अनुरोध पर उनके तबादले किए. इसमें फार्मेसिस्ट, हृदय की जांच करने वाले ईसीजी टेक्नीशियन, x-ray टेक्नीशियन की अपील पर उनके ट्रांसफर कर दिए गए. अब इसी मामले में डॉ राकेश गुप्ता को सस्पेंड कर दिया गया. उन्हें महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं से अटैच कर दिया है.

इसके अलावा स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े दो और बड़े अधिकारियों पर भी कार्रवाई की गई है, जिसमें एक पैरामेडिकल विभाग के जॉइंट डायरेक्टर डॉ अरविंद कुमार वर्मा के साथ साथ उत्तर प्रदेश शासन ने स्वास्थ्य प्रशासन के अपर निदेशक डॉ अशोक कुमार पांडे पर भी कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया. निलंबित किए गए तीन अधिकारी के अलावा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महानिदेशालय के प्रशासनिक अधिकारी मोहम्मद इस्माइल को भी निलंबित किए गए हैं. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सचिव रविंद्र की ओर से सभी अधिकारियों के निलंबन के आदेश जारी कर दिए गए हैं. निलंबित किए गए सभी अधिकारियों को स्वास्थ्य महानिदेशक कार्यालय से अटैच कर दिया गया है.साभार