आंध्र और तेलंगाना में 23 जगहों पर NIA की छापेमारी, PFI के सदस्यों से पूछताछ -

NIA की छापेमारी, PFI के सदस्यों से पूछताछ -
 
 | 
1

File photo

आंध्र और तेलंगाना में 23 जगहों पर NIA की छापेमारी, PFI के सदस्यों से पूछताछ -

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने रविवार को आंध्र प्रदेश के साथ ही तेलंगाना के विभिन्न जिलों में कई स्थानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के सदस्यों के खिलाफ की गई है। इन पर हिंसा भड़काने और अवैध गतिविधियों में लिप्त होने का आरोप है। कुछ लोगों को हिरासत में लिए जाने की सूचना है। इनमें पीएफआई के जिला संयोजक शादुल्लाह के साथ ही मोहम्मद इमरान और मोहम्मद अब्दुल मोबिन शामिल हैं। 

आरोप है कि ये लोग कराटे सिखाने की आड़ में हिंसा भड़काने और अवैध गतिविधियों की ट्रेनिंग दे रहे थे। अन्य से पूछताछ जारी है। जानकारी के मुताबिक, अधिकारियों ने तेलंगाना के निजामाबाद जिले में एक घर पर छापा मारा। एनआईए अधिकारियों की 23 टीमों ने एक साथ निजामाबाद, कुरनूल, गुंटूर और नेल्लोर जिलों में तलाशी ली।

क्रेडिट newsmailtoday.com