श्योपुर में डायरिया का प्रकोप, 30 लोग गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप,देखिए...

श्योपुर में डायरिया का प्रकोप
 | 
q

File photo

श्योपुर में डायरिया का प्रकोप, 30 लोग गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

अमित शर्मा, श्योपुर। एमपी के श्योपुर में डायरिया के प्रकोप ने स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा दिया है। श्योपुर के ओछापूरा गांव में डायरिया से 30 लोगों की हालात गंभीर हो गई है। सभी लोगों को रघुनाथपुर अस्पताल में भर्ती किया गया है। मरीजों में बच्चे, महिला और बुजुर्ग भी शामिल हैं। खबर दिखाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीमें गांव पहुंच गई है। गांव में ही मरीजों का इलाज किया जा रहा है। डायरिया की वजह से पूरे गांव में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।

मामला जिले की वीरपुर तहसील क्षेत्र के ओछापूरा गांव का है। गांव में डायरिया फैलने की वजह से पूरे गांव में अफरा- तफरी मची हुई है। डायहरिया फैलने के कारणों का अभी पता नहीं लग सका है। जिस तरह से ओछापुरा में डायरिया फैला है, उसे देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि। गांव में और भी ज्यादा मरीज हैजा से पीड़ित हो सकते हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीमें ग्रामीणों की जांच कर डायरिया से पीड़ित मरीजों की पहचान रही है।

मरीजों के परिजनों ने कहा कि गांव के कई लोगों की तबीयत अचानक खराब हो गई। 30 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए। गंभीर मरीजों के रघुनाथपुर अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं रघुनाथपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पदस्थ डॉक्टर अशोक मांझी ने कहा कि शुक्रवार की रात से ही डायरिया के मरीज अस्पताल पर आ रहे हैं। सुबह से दोपहर तक भी लगातार मरीज आते रहे। सभी का अस्पताल में इलाज चल रहा है। इसके साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में पहुंचकर कैंप लगाकर जांच कर रही है। मामले में जिले के सीएमएचओ से बात करने की कोशिश की लेकिन, उनसे संपर्क नहीं हो पाया है।साभार