प्रधानमंत्री ने खोला खजाना: नेताजी की मूर्ति समेत 1200 तोहफों की नीलामी आज से,कीमत 100 से लेकर लाखों तक -

मधुबनी पेंटिंग से लेकर चेन्नई शतरंज ओलंपियाड के दौरान भेंट -
 
 | 
narendra modi

File photo

प्रधानमंत्री ने खोला खजाना: नेताजी की मूर्ति समेत 1200 तोहफों की नीलामी आज से, कीमत 100 से लेकर लाखों तक -

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बीते साल मिले तोहफों की नीलामी आज यानी शनिवार 17 सितंबर से 2 अक्तूबर गांधी जयंती तक होने जा रही है। इस दौरान 1200 वस्तुओं की नीलामी होगी। इन तोहफों के विवरण से लेकर उनकी कीमत तक सारा ब्योरा ऑनलाइन उपलब्ध रहेगा। इनका आरक्षित मूल्य भी तय किया जा रहा है। यह 100 रुपये से लेकर लाखों रुपये तक होगा। 

पीएम नरेंद्र मोदी को भेंट में मिली वस्तुओं की यह चौथी नीलामी है। इल 1200 वस्तुओं में से 300 को नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट में प्रदर्शित किया जा चुका है। इस नीलामी से मिलने वाली राशि ‘नमामि गंगे' कार्यक्रम पर खर्च की जाएगी। नमामि गंगे जून 2014 में मोदी सरकार द्वारा शुरू किया गया एक एकीकृत संरक्षण और कायाकल्प कार्यक्रम है। इसका उद्देश्य व्यापक नदी बेसिन दृष्टिकोण को अपनाकर गंगा नदी के प्रदूषण को कम करना है ।

पीएम नरेंद्र मोदी को मिले जिन तोहफों की नीलामी हो रही है, उनमें एक मधुबनी पेंटिंग से लेकर हाल ही में चेन्नई शतरंज ओलंपियाड के दौरान भेंट किया गया एक शतरंज सेट शामिल है। यह मधुबनी पेंटिंग इसलिए खास है, क्योंकि इसमें कोरोना काल के दर्द और महामारी के खिलाफ टीकाकरण को उकेरा गया है। पीएम मोदी को मिले तोहफों और  स्मृति चिन्हों की यह चौथी नीलामी है। इसमें पैरालिंपियन और राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीतने वाले एथलीटों के खेल उपकरण भी शामिल हैं।