TI हाकम सिंह आत्महत्या मामले में रंजना खांडे को जिला न्यायालय से मिली जमानत, एक आरोपी अब भी फरार...

 टीआई हाकम सिंह आत्महत्या मामले में रंजना खांडे को जिला न्यायालय से मिली जमानत

 | 
1

 File photo

टीआई हाकम सिंह आत्महत्या मामले में रंजना खांडे को जिला न्यायालय से मिली जमानत, एक आरोपी अब भी फरार

हेमंत शर्मा, इंदौर। शहर की बहुचर्चित टीआई आत्महत्या मामले में रंजना खांडे को जिला कोर्ट से जमानत मिल गई है। इंदौर जिला कोर्ट ने गुरुवार को रंजना खंडे को जमानत पर रिहा किया गया है। पैसे के लेनदेन के मामले में एक कपड़ा व्यापारी गोविंद जयसवाल फिलहाल फरार बताए जाते हैं।

बता दें कि इंदौर पुलिस मुख्यालय में टीआई हाकम सिंह पवार ने पहले एसआई पर गोली चलाई फिर खुद भी आत्महत्या कर ली थी। टीआई को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में 4 लोगों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। मामले में पुलिस ने कमलेश खांडे, रंजना खांडे, रेशमा खान, कपड़ा व्यापारी गोविन्द को आरोपी बनाया था। कमलेश खांडे की जलने से मौत हो चुकी है। पुलिस ने रंजना खांडे को उज्जैन से गिरफ्तार किया था।