VIDEO: स्कूल में कबड्डी मैच के दौरान छात्रों के विवाद: बाहरी लोगों की एंट्री,40 मिनट तक दोनों गुट एक-दूसरे पर बरसाते रहे लात-घूसे, शिक्षक बने रहे तमाशबीन -

दोनों गुट एक-दूसरे पर बरसाते रहे लात-घूसे, शिक्षक बने रहे तमाशबीन - 
 
 | 
1

File photo

VIDEO: स्कूल में कबड्डी मैच के दौरान छात्रों के विवाद: बाहरी लोगों की एंट्री,40 मिनट तक दोनों गुट एक-दूसरे पर बरसाते रहे लात-घूसे, शिक्षक बने रहे तमाशबीन - 

भैंसदेही। कबड्डी कोर्ट उस समय जंग का अखाड़ा बन गया, जब छात्रों की लड़ाई में बाहरी लोगों की एंट्री हो गई। इसके बाद दोमों गुटों के बच्चों ने करीब 40 मिनट तक एक दूसरे पर जमकर लात-घूसे बरसाए। घटना की जानकारी ग्रामीणों को मिली तो वे मौके पर पहुंचे और उन्‍होंने झगड़े को शांत कराया। इस दौरान डॉयल-100 भी पहुंच गई। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाइश देकर विवाद नहीं करने की हिदायद भी दी। घटना में सबसे खास बात यह रही कि लगभग 40 मिनट तक यह विवाद होते रहा लेकिन स्‍कूल में मौजूद किसी भी शिक्षक ने बच्चों को रोकने के प्रयास तक नहीं किया। पूरा मामला भैंसदेही के भीमपुर ब्‍लॉक के ग्राम के शासकीय हाईस्‍कूल का है।

भैंसदेही भीमपुर के सरकारी स्‍कूल परिसर में कबड्डी मौच के दौरान छात्रों में जमकर मारपीट होने का वीडियो वायरल हुआ है। मारपीट में दो छात्र घायल हो गए। एक छात्र के सिर में गंभीर चोट आई है।

मिली जानकारी के अनुसार भीमपुर ब्लॉक के ग्राम चांदू के शासकीय हाईस्कूल में छात्रों के बीच कबड्डी मैच हो रहा था। इसी दौरान छात्रों के दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा हुआ कि छात्रों ने अपने परिजन एवं दोस्तों को फोन कर बुला लिया। इसके बाद स्‍कूल परिसर में काफी तादात में लोग जमा हो गए और जमकर हाथापाई शुरू हो गई। काफी देर तक जब विवाद शांत नहीं हुआ तो शिक्षक ने हंड्रेड डायल को फोन करके सूचना दी। इस दौरान बड़ी संख्‍या में ग्रामीण भी स्‍कूल परिसर में पहुंच गए थे। पुलिस के साथ मिलकर विवाद को शांत कराया गया। घटना का लगभग 3 मिनट का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में साफ तौर दिखाई दे रहा है कि किस तरह छात्रों के साथ मारपीट हो रहा है। हमला करने वाले छात्र और उसके साथी नाबालिग बताए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने आगे झगड़ा करने पर कार्रवाई की हिदायत दी है।

पंचायत भवन के पास हुई है लड़ाई स्कूल में नहीं: प्राचार्य -

शासकीय हाईस्कूल चांदू की प्राचार्य मीना बाथरी ने मामले को लेकर कहा कि खेल खेल में दोनों ही बच्चों के बीच में मारपीट हो गई। दरअसल 2 बजे की है घटनाएं जब बच्चों की छुट्टी हुई थी तभी उसी दौरान कबड्डी खेल के दौरान दोनों बच्चों में मारपीट हो गई। इस पूरे घटनाक्रम के बाद हमने बच्चों के पालक को और उच्च अधिकारियों को जानकारी भी दी है। दरअसल स्कूल के प्रांगण में ही पंचायत भवन है। पंचायत भवन मैं ग्राम सभा का आयोजन चल रहा था, जब यहां बच्चों के बीच में झगड़ा हुआ तब भीड़ अधिक हो गई किसी भी भारी व्यक्ति द्वारा स्कूल प्रांगण में कोई लड़ाई नहीं की गई। साभार लल्लू राम।