तहसीलदार को रिमांड के बाद भेजा जेल, फाइल पास करने की एवज में लिए थे 60 हजार -

फाइल पास करने की एवज में लिए थे 60 हजार -
 
 | 
1

File photo

तहसीलदार को रिमांड के बाद भेजा जेल, फाइल पास करने की एवज में लिए थे 60 हजार -

करनाल। करनाल जिले में रिश्वतकांड में गिरफ्तार तहसीलदार को मंगलवार को एक दिन के रिमांड के बाद विजिलेंस ने अदालत में पेश किया गया। जहां से अदालत ने तहसीलदार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। रिमांड के दौरान तहसीलदार ने कई बड़े खुलासे किए हैं।

 विजिलेंस इंस्पेक्टर सचिन कुमार ने बताया कि तहसीलदार निखिल सिंगला ने डीड राइटर गुलशन गुलाटी के माध्यम से गिरदावरी को ठीक करने की एवज में 60 हजार रुपए लिए थे। पीड़ित की शिकायत के आधार पर ही रविवार देर शाम को डीड राइटर गुलशन गुलाटी को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था।

उसके बाद गुलशन के बयान पर ही तहसीलदार को हिरासत में लिया था। रिमांड के दौरान तहसीलदार से फाइल की एवज में लिए गए रिश्वत के 60 हजार में से 36500 रुपए बरामद किए हैं। वहीं जिस गिरदावरी की फाइल की एवज में पैसे लिए थे उसे भी बरामद कर लिया गया। बता दें कि सोमवार को आरोपी तहसीलदार व डीड राइटर को घरौंडा तहसील में ले जाया गया। जहां पर आरोपी तहसीलदार से 12 हजार रुपए रिश्वत के और बरामद किए गए। उसे 1 दिन के रिमांड बाद अन्य पैसों व फाइल को बरामद किया गया है। वहीं तहसीलदार राजबख्स की गिरफ्तारी के बाद तहसीलदार निखिल सिंगला की पोस्टिंग करनाल में हुई थी। इसके बाद तहसीलदार को घरौंडा का चार्ज दिया गया था। बाद में इंद्री व करनाल का अतिरिक्त चार्ज दिया गया था। साभार जनता से रिश्ता।