अपराधियों की लिस्ट बनाएं और खत्म करें अपराध - मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री का मानना है,अब प्रदेश का माफियामुक्त होने का समय आ गया -
 
 | 
1

File photo

अपराधियों की लिस्ट बनाएं और खत्म करें अपराध - मुख्यमंत्री

माफियाओं के खिलाफ योगी सरकार का एक्शन जारी है, अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाकर अपराधियों पर कार्रवाई करने के बाद मुख्यमंत्री ने अब अपने अधिकारियों से प्रदेश के सारे जिलों से हर महीने शीर्ष गैंगस्टरों की लिस्ट तैयार कर, उन पर कार्रवाई के निर्देश दिए है। यू.पी सरकार का रवैया अपरधियों के खिलाफ पहले से ही काफी सख्त रहा है। उधर,योगी आदित्यनाथ का मानना है कि प्रदेश का अब माफियामुक्त होने का समय आ गया है।

टाइम्स नाउ से बात करते हुए अपर मुख्य सचिव (ACS) अवनीश अवस्थी ने बताया कि कुछ दिन पहले ग्रह भाग का प्रेजेंटेशन मुख्यमंत्री जी के समक्ष रखा गया था, जिसके बाद योगी जी ने ‘जीरो टोलेरेंस अगेंस्ट क्राइम’ के तहत इस प्रक्रिया को लागू करने का आदेश दिया। प्रतिमाह अब हर थाने में 10 बड़े माफियाओं का नाम चिन्हित कर, उन्हें जेल भेजकर उनकी संपत्ति को जब्त किया जाएगा। प्रदेश में लगभग 1500 थाने है और अगर 15000 अपराधियों पर एक साथ कार्रवाई होती है तो निश्चित ही इसका प्रभाव क्राइम पर पड़ेगा।