सहेली की हत्या की, युवती को कोर्ट ने सुनाई 7 साल जेल की सजा -

शायन के ऊपर पहले सेकंड डिग्री मर्डर के चार्ज लगाए गए -
 
 | 
2

Photo by google

सहेली की हत्या की, युवती को कोर्ट ने सुनाई 7 साल जेल की सजा -

कनाडा। 25 मार्च 2015 के दिन कनाडा में 21 साल की लड़की शायन रोज़ एंटोइन (Cheyenne Rose Antoin) और उसकी बेस्ट फ्रेंड ब्रिटनी गार्गल (Brittney Gargol) ने सेल्फी लेकर उसे फेसबुक पर पोस्ट किया. यह फोटो ब्रिटनी के फेसबुक अकाउंट से पोस्ट की गई थी. लेकिन आगे चलकर इसी फोटो से किसी की मुश्किल बढ़ने वाली थी. दिन था 26 मार्च 2015 का. सुबह के समय कनाडा के सस्केशेवन (Saskatchewan, Canada) में एक कार ड्राइवर को एक लड़की की लाश मिली. उसने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि लड़की के गले पर कुछ निशान हैं. जैसे उसकी गला घोंटकर हत्या की गई हो. उन्होंने तुरंत शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

पुलिस को सबसे पहले ये जानना था कि आखिर वह लड़की है कौन जिसकी लाश उन्हें मिली है. उन्होंने देखा कि लड़की के शरीर पर खूब सारे टैटू बने हैं. इसलिए उन्होंने उसके फोटो लेकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिए ताकि किसी को भी अगर लड़की के बारे में कोई भी जानकारी हो तो वे उन्हें बता दे. हुआ भी कुछ ऐसा ही. सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट करते ही कुछ लोगों ने लड़की को पहचान लिया. इनमें से एक थी शायन रोज़ एंटोइन. उसने पुलिस को बताया कि ये लाश उसकी दोस्त ब्रिटनी गार्गल की है।

उसने पुलिस को बताया कि कल रात तक दोनों साथ ही थीं. पुलिस को शायन ने बताया कि 25 मार्च 2015 की रात दोनों लड़कियां किसी नाइट पार्टी के लिए निकलीं. वे एक बार में गईं. फिर वहां से ब्रिटनी का एक लड़के के साथ नाइट आउट का प्लान बना और वह उसके साथ निकल गई. बाद में अगले दिन यानि 26 मार्च 2015 की सुबह उसने ब्रिटनी को फोन करके पूछना चाहा कि क्या तुम घर पहुंच गई हो या उसी लड़के के साथ हो? लेकिन ब्रिटनी ने उसका फोन नहीं उठाया. शायन ने बताया कि उसने ब्रिटनी को फेसबुक पर भी मैसेज किया. लेकिन वहां भी उसे कोई जवाब नहीं मिला।

पुलिस को शायन ने ब्रिटनी का वो फेसबुक पोस्ट भी दिखाया जिसमें दोनों साथ थे. पुलिस को अब उस लड़के को ढूंढ निकालना था जिसके साथ ब्रिटनी नाइट आउट पर गई थी. लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी उस लड़के का कुछ पता नहीं लग पाया. इसलिए उन्होंने दोबारा से शायन से पूछताछ शुरू की. तब शायन ने उन्हें बताया कि वे दोनों सास्काटून ग्रिल बार (Saskatoon Grill Bar) में थे. दोनों वहां शराब और सिगरेट पी रही थीं. तभी उनका लाइटर गुम हो गया. सिगरेट जलाने के लिए ब्रिटनी ने वहां खड़े एक लड़के से लाइटर मांगा. फिर यहीं से उन दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई. फिर उस लड़के ने ब्रिटनी को अपने साथ चलने के लिए पूछा. ब्रिटनी भी राजी हो गई।

शायन ने भी ब्रिटनी को बताया कि वह एक लाइट हाउस शेल्टर में जा रही है. क्योंकि वहां उसके चाचा रहते हैं. दरअसल, लाइट हाउस शेल्टर वो जगह है जहां बेघर लोग रहते हैं. शायन के पुलिस को बताया कि वह लाइट हाउस शेल्टर गई. फिर अपने अंकल से मिलकर घर लौट गई. उसे नहीं पता कि ब्रिटनी फिर कहां गई. इसीलिए सुबह उसने ब्रिटनी से संपर्क करने की भी कोशिश की लेकिन उसे कोई जवाब नहीं मिला।

शुरुआत में तो पुलिस को ये बात सच लग रही थी क्योंकि शायन के अपने अंकल से भी पुलिस की बात करवाई थी. लेकिन बाद में कहीं न कहीं पुलिस को लगने लगा था कि हो सकता है शायन झूठ बोल रही हो. इसलिए उन्होंने शायन के बताए बार में जाकर ये बात कंफर्म करने की सोची कि दोनों लड़कियां उस रात वहां आईं थीं या नहीं. जब पुलिस ने बार के सीसीटीवी फुटेज चेक किये तो उनके होश उड़ गए. पता चला कि दोनों लड़कियां वहां आई ही नहीं थीं. पुलिस का शक अब और बढ़ गया. जांच चलती रही और पुलिस मामले में सबूत ढूंढती रही. फिर दो साल बाद इस मामले का सच सबके सामने आया. पुलिस ने जब शायन को रिमांड पर लिया तो सारी पोल खुलती चली गई. Independent की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटनी ने जो फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड की थी, उसी से पूरे मामले की पोल खुली थी. इस फोटो को पुलिस ने ध्यान से देखा तो पाया कि शायन ने जो बेल्ट पहन रखी है उसी से ब्रिटनी का गला घोंटकर उसे मारा गया था. और यही बेल्ट पुलिस को ब्रिटनी की लाश के पास भी मिली थी. पुलिस ने जब शायन को सख्ती दिखाई तो उसने बताया कि कैसे और क्यों उसने ब्रिटनी का मर्डर किया।

शायन ने बताया कि वे दोनों पास ही के एक लोकल बार में बैठकर शराब पी रहे थे. वे उस बार में नहीं गईं थीं जिसके बारे में उसने पुलिस को बताया था. वे किसी दूसरे ही बार में गईं थीं. यहां जब शराब का नशा ज्यादा चढ़ गया तो दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस शुरू हो गई. यह बहस बाद में झगड़े में बदल गई. इसके बाद जब दोनों बार से बाहर गईं तो मौका पाकर शायन ने अपनी बेल्ट से ब्रिटनी का गला घोंट दिया. उसने बताया कि फोटो अपलोड होने के 6 घंटे बाद ही उसने ब्रिटनी को मार डाला था. उसने ये भी बताया कि पुलिस को उस पर शक न हो इसलिए उसने ब्रिटनी की पोस्ट पर दर्द भरा कमेंट भी किया. ताकि पुलिस समझे कि ब्रिटनी की मौत से वह कितनी आहत है।

इसके बाद ब्रिटनी के मर्डर के लिए शायन के ऊपर पहले सेकंड डिग्री मर्डर के चार्ज लगाए गए. लेकिन 2018 में उसके ऊपर चार्ज ऑफ मैंसलाउटर (Charge Of Manslaughter) भी लगाया गया. जिसके बाद उसे 7 साल जेल की सजा सुनाई गई।
क्रेडिट jsr