भारतीय रेलवे : रेलवे विभाग को हुआ काफी नुकसान, रेलवे ने रद्द की यात्रियों की यह सुविधा अब जाने आप भी |

रेलवे विभाग को हुआ काफी नुकसान, रेलवे ने रद्द की यात्रियों की यह सुविधा अब जाने आप भी |
 | 
1

File photo

रेलवे विभाग को हुआ काफी नुकसान, रेलवे ने रद्द की यात्रियों की यह सुविधा अब जाने आप भी |

भारतीय रेलवे ने ट्रेन से यात्रा करने वाले लाखों यात्रियों को झटका दिया है। रेलवे ने टिकट बुकिंग पर मिलने वाली छूट को रद्द कर दिया है। कोरोना काल से वरिष्ठ नागरिकों को ट्रेन टिकट पर दी जाने वाली रियायत रद्द कर दी गई है। कोरोना और लॉकडाउन के बाद रेलवे में वापसी से उम्मीद थी कि रेलवे वरिष्ठ नागरिकों को टिकट बुकिंग पर रियायत देना शुरू कर देगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

रेलवे ने कहा- टिकट बुकिंग पर नहीं दी जाएगी कोई छूट
वरिष्ठ नागरिकों को टिकट बुकिंग पर मिलने वाली छूट को लेकर railway की ओर से बड़ा बयान दिया गया है. railway ने स्पष्ट किया है कि वरिष्ठ नागरिकों और खिलाड़ियों को छोड़कर अन्य श्रेणी के यात्रियों के लिए रियायती टिकट सेवाएं फिर से शुरू नहीं की जाएंगी। यानी railway की ओर से साफ कर दिया गया है कि टिकट के किराए में कोई छूट नहीं दी जाएगी.

क्या कहा रेल मंत्री ने?
टिकट किराए में रियायत को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि railway का किराया पहले से ही काफी कम है. ऐसे में टिकट छूट से भारी नुकसान हो रहा है. ऐसे में railway फिलहाल अलग से डिस्काउंट टिकट पेश नहीं कर पा रहा है.

रेल मंत्री ने कहा कि यात्री श्रेणी में रेल टिकट का किराया पहले से ही बहुत कम है, जिससे railway को खुद प्रत्येक रेल यात्री के औसत किराए का 50 प्रतिशत वहन करना पड़ता है. इन परिस्थितियों में railway वरिष्ठ नागरिकों या अन्य श्रेणी के यात्रियों को टिकट किराए में कोई रियायत नहीं दे सकता है।

रेलवे को हुआ काफी नुकसान

संसद में पूछे गए एक सवाल के जवाब में रेल मंत्री ने कहा कि कोरोना काल में railway ने दो साल से मुश्किल हालात का सामना किया है. पिछले दो वर्षों में यात्री सेवाओं से राजस्व में भारी गिरावट आई है। राजस्व में गिरावट ने railway के राजस्व और वित्तीय स्थिति को प्रभावित किया है।

ऐसे में अगर railway छूट टिकटों की प्रक्रिया दोबारा शुरू करता है तो उसकी आर्थिक स्थिति को और नुकसान होगा। ऐसे में मौजूदा समय में वरिष्ठ नागरिकों समेत सभी वर्ग के लोगों के लिए रियायती ट्रेन टिकट सेवाएं बहाल नहीं की जा सकती हैं।

कितनी छूट थी?
आपको बता दें कि railway वरिष्ठ नागरिकों को टिकट किराए में छूट दे रहा है। जहां 58 साल से ऊपर की महिलाओं को टिकट किराए में 50 फीसदी की छूट मिल रही है, वहीं 60 साल से ऊपर के पुरुषों को railway टिकट के किराए में 40 फीसदी की छूट मिल रही है.

railway वरिष्ठ नागरिकों को दी जाने वाली रियायत को रद्द कर सकता है, लेकिन स्पष्ट किया है कि चार श्रेणियों में विकलांग व्यक्तियों, 11 श्रेणियों में रोगियों और छात्रों को दी जाने वाली रियायत जारी रहेगी।साभार