मुफ्त में हेयर कटिंग: ये सैलून संचालक गांव-गांव जाकर गरीब बच्चों की फ्री में काटते हैं बाल, विधायक और मंत्री भी कर चुके हैं तारीफ...

मुफ्त में हेयर कटिंग
 | 
1

File photo

ये सैलून संचालक गांव-गांव जाकर गरीब बच्चों की फ्री में काटते हैं बाल, विधायक और मंत्री भी कर चुके हैं तारीफ

इमरान खान,खंडवा। सेवा का जज्बा मन और दिल में है, तो वह कहीं से भी शुरूआत कर सकता है. मध्यप्रदेश के खंडवा में एक सैलून संचालक खुद का पेट्रोल जलाकर गांवों में पहुंचकर गरीब और नि:शक्त बच्चियों की मुफ्त में कटिंग बनाता है. गांवों में जाकर आवाज लगाकर बच्चों को एकत्रित करता है. इस जज्बे को स्थानीय विधायक और वनमंत्री विजय शाह भी तारीफ कर चुके हैं.

हरसूद के हेयर सैलून संचालक संतोष सेन में जनसेवा का गजब का जज्बा है. वे गाँव- गाँव जाकर गरीब और नि:शक्त बच्चियों की फ्री में कटिंग कर रहे हैं. रोज सुबह उठकर निकल पड़ते हैं. दूरस्थ गांवों में और आवाज लगाकर लोगों को साफ-सफाई के फायदे बताकर बीमारियों से दूर रहने की समझाइश देते हैं.

संतोष सेन बताते हैं कि कुछ लोग आर्थिक तंगी से बच्चों की कटिंग नहीं करवा पाते है. स्वच्छता के अभाव में कई बच्चे बीमारियों से भी घिर जाते हैं. गरीब बच्चों की ऐसी दशा देख कष्ट होता है. इसके बाद मन में विचार आया, क्यों ना गाँव-गाँव जाकर गरीब बच्चों की फ्री में कटिंग करें. वे बताते हैं कि भले ही गरीबों की वे आर्थिक मदद नहीं कर पाते, लेकिन किसी न किसी स्वरूप में वे गरीबों की मदद करते हैं. इससे उन्हें आत्मिक खुशी होती है.

उनके पास इतना पैसा नहीं है कि वे इनमें कुछ बांट सकें. अपने हुनर को ही सेवा का जज्बा बना लिया. इसमें मामूली खर्चा लगता है. पेट्रोल समेत खर्चे वे खुद वहन कर लेते हैं. मदद के लिए किसी के आगे हाथ नहीं फैलाते. उन्हें बीस-पच्चीस गांवों के लोग सम्मान से बुलाते और बैठाकर चाय पिलाते हैं.