GOOD NEWS : क्या आज मिलेगी सरकारी कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी, इतना Dearness Allowance बढ़ना तय

क्या आज मिलेगी सरकारी कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी
 | 
1

File photo

क्या आज मिलेगी सरकारी कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी, इतना Dearness Allowance बढ़ना तय

आज मोदी सरकार की कैबिनेट बैठक में सरकारी कर्मचारियों को खुशखबरी मिल सकती है. सरकार महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है. कर्मचारियों का महंगाई भत्ता साल में दो बार जनवरी और जुलाई में बढ़ाया जाता है। अभी तक सरकार ने जुलाई महीने का डीए नहीं बढ़ाया है.

आज बढ़ेगा 4 फीसदी DA 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आज 3 अगस्त को होने वाली कैबिनेट बैठक के बाद सरकार डीए में 4 फीसदी बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है. डीए में बढ़ोतरी अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (एआईसीपीआई) के आधार पर तय की जाती है। खुदरा मूल्य मुद्रास्फीति जून में 7.01 प्रतिशत पर पहुंच गई है। यह मुद्रास्फीति दर आरबीआई के लक्षित मुद्रास्फीति दर 2 से 6 प्रतिशत से अधिक है।

इतनी बढ़ेगी सैलरी

56,900 रुपये के मूल वेतन, 38 प्रतिशत महंगाई भत्ते वाले कर्मचारियों को 21,622 रुपये का डीए मिलेगा। फिलहाल 19,346 रुपये 34 फीसदी डीए 34 फीसदी पर मिल रहा है। डीए में 4 फीसदी की बढ़ोतरी से सैलरी में 2,276 रुपये की बढ़ोतरी होगी. यानी इसमें सालाना करीब 27,312 रुपये की बढ़ोतरी होगी।

सरकार के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी से वेतन बढ़ने से देश के 50 लाख कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा। इससे पहले साल में सरकार ने डीए में 3 फीसदी की बढ़ोतरी की थी, उसके बाद महंगाई भत्ते में 34 फीसदी की बढ़ोतरी की थी। अब डीए में 4 फीसदी की बढ़ोतरी से महंगाई भत्ता बढ़कर 38 फीसदी हो जाएगा.