दुनिया के सबसे तेज धावक और ओलिंपिक लीजेंड,उसैन बोल्ट हुए फ्रॉड का शिकार, खाते से 98 करोड़ हुए पार -

उसैन बोल्ट हुए फ्रॉड का शिकार, खाते से 98 करोड़ हुए पार -
 
 | 
5

Photo by google

दुनिया के सबसे तेज धावक और ओलिंपिक लीजेंड,उसैन बोल्ट हुए फ्रॉड का शिकार, खाते से 98 करोड़ हुए पार -

नई दिल्ली। दुनिया के सबसे तेज धावक और ओलिंपिक लीजेंड उसैन बोल्ट के अकाउंट से करोड़ों रुपए रातों रात गायब हो गए। उसका पैसा जमैका के स्टॉक्स एंड सिक्योरिटीज लिमिटेड (SSL) कंपनी के साथ जुड़ा था। बोल्ट के वकील गॉर्डन के मुताबिक, उसैन बोल्ट के साथ फ्रॉड हुआ है और उनकी पूरी लाइफ सेविंग्स और पेंशन के पैसे गायब हो गए है। दरअसल 11 जनवरी को उसैन बोल्ट को पता चला कि उनका फंड गायब हो गया है। गॉर्डन ने आगे कहा कि, अगर उन्हे कंपनी पैसे वापस नहीं करेगी तो वे कोर्ट के दरवाजे खटखटाएंगे।

12 जनवरी को जारी हुए एक स्टेटमेंट में कंपनी ने कहा कि, उनके पूर्व कर्मचारी ने कंपनी में धोखाधड़ी को अंजाम दिया है। रिकवरी के लिए कंपनी कानून की मदद ले रही है। कंपनी रिकवरी करने के लिए कड़े कदम उठा रही है। अन्य लोगो के साथ ही उसैन बोल्ट का भी अकाउंट प्रभावित हुआ है।

उसैन बोल्ट 2018 में सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाला एथलीट की लिस्ट में 45वें नंबर पर थे। उनकी सैलरी करीब 1 मिलियन डॉलर यानी 8 करोड़ रुपए थी। वहीं विज्ञापनों से उनकी कमाई 240 करोड़ रुपए रही है। बोल्ट ने 100 मीटर रेस 9.58 सेकंड और 200 मीटर रेस 19.19 सेकंड में पूरी की थी। यह वर्ल्ड रिकॉर्ड है। बोल्ट ने 3 ओलिंपिक में 8 गोल्ड जीते थे। इनमें से 2008 बीजिंग ओलिंपिक में 2, जबकि 2012 लंदन ओलिंपिक और 2016 रियो ओलिंपिक में 3-3 गोल्ड जीते थे। 11 बार के वर्ल्ड चैंपियन बोल्ट ने 2017 में लंदन वर्ल्ड चैम्पियनशिप के बाद संन्यास ले लिया था। उन्होंने अपने आखिरी टूर्नामेंट में सिल्वर मेडल जीता था। क्रेडिट jsr