भू माफियाओं के द्वारा अनधिकृत कार्य करने का प्रयास श्री विजय मिश्र

बलवंत राय मेहता पंचायती राज संस्थान
 
 | 
5

Photo by google

भू माफियाओं के द्वारा अनधिकृत कार्य करने का प्रयास श्री विजय मिश्र 

दिल्ली। शीतला शंकर विजय मिश्र मुख्य महामंत्री, प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि हर आम और ख़ास को इस नोटिस द्वारा सूचित किया जाता है कि ग्राम पटपड़ गंज इलाक़ा नीम का घरौंदा- बागड़ पूर्वी दिल्ली -91 में स्थित खसरा ( भूखंड ) न०-368 रक़बा  क़रीब 38 बीघा बलवंत राय मेहता पंचायती राज संस्थान ( ट्रस्ट ) न्यास की मिल्कियत भूमि सम्पत्ति है। इस पर निर्मित सभी भवन और उद्यान आदि सभी ट्रस्ट (न्यास) की ही सम्पत्ति है। 

इस भूखंड पर निर्मित बलवंत राय मेहता पंचायती राज संस्थान ( ट्रस्ट ) और अखिल भारतीय पंचायत परिषद का कार्यालय, कार्यकर्ता, कर्मचारी निवास, अतिथि शाला आदि सभी उपरोक्त ट्रस्ट की ही सम्पत्ति है।इस भूमि तथा इस पर स्थित भवनों को बेचने, किराए पर देने , पट्टा करने, अथवा किसी प्रकार के व्यवसायिक उपयोग के लिए देने का परिषद, न्यास अथवा बाल्मिकी प्रसाद सिंह,कांग्रेस के नेता पूर्व केंद्रीय क़वीना मंत्री सुबोधकांत सहाय इनके किसी अभिकर्ता ( एजेंट )अथवा अन्य किसी को भी कोई अधिकार नहीं है।

विश्वस्त सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि अखिल भारतीय पंचायत परिषद से आजीवन निष्कासित श्री सुबोध कांत सहाय भूतपूर्व केंद्रीय मंत्री अपने पी ए अनिल शर्मा एवं सहयोगी पूर्व  कुछ पदाधिकारियों के माध्यम से सफ़ेद पोस धारी भूमाफ़िया से साज़िश कर स्थानीय असामाजिक तत्वों से मिल कर उपरोक्त न्यास की भूमि को बेचने, पट्टा करने, किराया पर देने का नाजायज़ और अनधिकृत कार्य करने का प्रयास कर रहे हैं। 

 पूर्व में ग्रीन नर्सरी से अनुबंध करके अपने निजी स्वार्थ में लाखों रुपए का लाभ प्राप्त किया है।उपरोक्त व्यक्तियों अथवा किसी अन्य के ऐसे ग़ैर क़ानूनी एवं नाजायज़ कार्य के लिए न्यास अथवा परिषद किसी भी तरह से ज़िम्मेदार नहीं है और न ही भविष्य में होगा। 

इस सम्बंध में यदि कोई विशेष जानकारी करना चाहे तो अधोहस्ताक्षरी से व्यक्तिगत रूप से सम्पर्क कर सकता है।