Oscar Award 2023: भारत का बजा डंका, Natu-Natu को मिला बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग का अवार्ड…

 भारत का बजा डंका
 | 
1

Photo by google

Oscar Award 2023: भारत का बजा डंका, Natu-Natu को मिला बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग का अवार्ड…

Oscar Award 2023: ऑस्कर्स (Oscars 2023) में भारत का डंका बज चुका है. लॉस एंजलिस (Los Angeles) में हो रहे इस अवॉर्ड शो में ढेरों हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक के सितारों पहुंचे हैं. ऑस्कर 2023 में भारतीय फिल्म RRR ने इतिहास रच दिया है. इस साल डॉयरेक्टर एसएस राजमौली (SS Rajamouli) की फिल्म RRR को बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था. इस कैटेगरी में नॉमिनेशन पाने वाली RRR पहली भारतीय फिल्म थी. साथ ही शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म द एलिफेंट व्हिस्परर्स को भी ऑस्कर अवॉर्ड मिला है.

ऑस्कर्स 2023 (Oscars 2023) में भारत की शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म द एलिफेंट व्हिस्परर्स (The Elephant Whispers) फिल्म को खूब प्यार दिया जा रहा है. दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) इस अवॉर्ड सेरेमनी में बतौर प्रेजेंटर पहुंची हैं. उनके लुक के भी खूब चर्चे हो रहे हैं.

बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग

बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग का ऑस्कर अवॉर्ड (Oscar Award) RRR के गाने नाटू नाटू (Natu-Natu) ने जीतकर इतिहास रच दिया है. म्यूजिक कम्पोजर एम एम कीरवानी ने अपनी मजेदार स्पीच से सभी का दिल खुश कर दिया. इस गाने का नाम के जीतने का नाम सुनते ही पूरा डोल्बी थिएटर खुशी से झूम उठा.

शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म द एलिफेंट व्हिस्परर्स (The Elephant Whispers) के ऑस्कर अवॉर्ड (Oscar Award) जीतने पर प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा ने खुशी जाहिर की है. ये भारत का पहला ऑस्कर है जो इस कैटेगरी में दिया गया है. गुनीत ने सभी का आभार जताते हुए महिलाओं को सपने देखने का मैसेज दिया है.Lalluram