LPG ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी, गैस पर फिर से सब्सिडी देगी सरकार, पड़े खबर

LPG ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी
 | 
1

Photo by google

LPG ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी, गैस पर फिर से सब्सिडी देगी सरकार, पड़े खबर

ऊर्जा संक्रमण सलाहकार समिति: LPG कनेक्शन वाले ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार फिरसे देगी गैस पर Subsidyमोदी सरकार के सत्‍ता में आने के बाद अध‍िकतर घरों में गैस का CONECTION है. गैस कनेक्‍शन रखने वालों के ल‍िए एक बड़ी खुशखबरी आ रही है. खबर है क‍ि सरकार की तरफ से LPG सिलेंडर पर Subsidy फ‍िर से शुरू की जा सकती है. Petrolium और प्राकृतिक गैस मंत्रालय की Energy Transition कमेटी की रिपोर्ट में सालाना सात से आठ सिलेंडर पर Subsidy देने की सिफारिश की गई है. ऐसे में उम्‍मीद की जा रही है क‍ि सरकार इस पर जल्‍द फैसला कर सकती है

देश के 30 करोड़ घरों में LPG का हो रहा इस्‍तेमाल

आपकी जानकारी के लिए बता दे LPG स‍िलेंडर पर Subsidy को फ‍िर से शुरू क‍िये जाने से जुड़ी प्रकाश‍ित खबर के अनुसार सरकार Subsidy देने पर फ‍िर से व‍िचार कर सकती है. आपको बता दें मोदी सरकार की तरफ से साल 2016 में ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ शुरू की गई थी. तब से लेकर सितंबर, 2022 तक न‍िम्‍म आय वर्ग वाले 9.5 करोड़ पर‍िवारों को LPG CONECTION जारी क‍िए गए. आज देश के 30 करोड़ घरों में LPG इस्‍तेमाल हो रही है.

image 312

12 स‍िलेंडर पर म‍िलती थी Subsidy

रिपोर्ट के मुताबिक LPG महंगी होने के कारण देश के 85 प्रत‍िशत घर खाना पकाने के लिए LPG का पूरी तरह इस्तेमाल नहीं कर पा रहे. आपको बता दें कोरोना काल से पहले सरकार की तरफ से सालाना 12 स‍िलेंडर पर Subsidy दी जाती थी. लेक‍िन अब आठ स‍िलेंडर पर LPG Subsidy देने की बात कही जा रही है. सब्सिडी वाले LPG स‍िलेंडर की संख्‍या घटाने से सरकार की तरफ से दी जाने वाली Subsidy की कुल रकम में 13 से 15 प्रत‍िशत की कमी आएगी.

image 313

सालाना 8 सिलेंडर

आमतौर पर यह मन जाता है क‍ि एक घर में खाना पकाने के ल‍िए साल में आठ स‍िलेंडर की जरूरत होती है. रिपोर्ट में संपन्‍न लोगों की तरफ से पहले की तरह Subsidy छोड़ने की बात कही गई है. इसके अलावा यह भी कहा गया क‍ि यद‍ि कोई पर‍िवार हर सला तीन स‍िलेंडर की खपत करता है तो उन्‍हें चार से सात सिलेंडर लेने वालों के मुकाबले ज्‍यादा Subsidy दी जाएगी. आपको बता दें अभी भी देश में तीन चौथाई पर‍िवारों के पास LPG CONECTION नहीं है. इन पर‍िवारों की हर महीने आमदनी 10,000 रुपये से भी कम है.साभार - betul samachar