बुद्ध पूर्णिमा आज, इस दिन स्नान करने से पापों से मिलती है मुक्ति

बुद्ध पूर्णिमा आज, इस दिन स्नान करने से पापों से मिलती है मुक्ति
 | 
1

Photo by google

बुद्ध पूर्णिमा आज, इस दिन स्नान करने से पापों से मिलती है मुक्ति

करौली। करौली बुद्ध पूर्णिमा को भगवान गौतम बुद्ध की जयंती के रूप में मनाया जाता है। बुद्ध भगवान बौद्ध धर्म के संस्थापक थे और उनका जन्म 563 ई. पूर्व के बीच शाक्य गणराज्य की तत्कालीन राजधानी कपिलवस्तु के निकट लुंबिनी,नेपाल में हुआ था। राज्याचार्य पंडित प्रकाश चंद जती ने बताया कि ऐसी महान आत्मा जिन्हें आज भगवान बुद्ध कहा जाता है का जन्म वैशाख मास की पूर्णिमा को हुआ। इसी कारण वैशाख मास की इस पूर्णिमा को बुद्ध पूर्णिमा कहा जाता है। लेकिन बुद्ध पूर्णिमा का संबंध बुद्ध के साथ केवल जन्म भर का नहीं है,बल्कि इसी पूर्णिमा तिथि को वर्षों वन में भटकने व कठोर तपस्या करने के पश्चात बोधगया में बोधिवृक्ष के नीचे बुद्ध को सत्य का ज्ञान हुआ।JSR