BREAKING: एसपी और STF के पुलिस कर्मियों सहित 15 लोगो के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करने के आदेश -

एसपी और STF के पुलिस कर्मियों सहित 15 लोगो के खिलाफ मुकदमा
 | 
police

File Photo

एसपी अंकित मित्तल और STF के पुलिस कर्मियों सहित 15 लोगो के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करने के दिये आदेश।

चित्रकूट - इनामी डकैत गौरी यादव के साथी भालचंद्र को एसटीएफ और चित्रकूट पुलिस द्वारा संदिग्ध मुठभेड़ में ढेर करने का मामला।

विशेष न्यायाधीश दस्यु प्रभावित क्षेत्र चित्रकूट कोर्ट ने मामले में 156 (3) के तहत तत्कालीन एसपी अंकित मित्तल और STF के पुलिस कर्मियों सहित 15 लोगो के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करने के दिये आदेश।

 बीते 31 मार्च को चित्रकूट पुलिस और STF ने 25 हजार के इनामी डकैत भालचंद्र को गौरी यादव का सक्रिय सदस्य बना मुठभेड़ में ढेर करने का किया था दावा,घटना के बाद पीड़ित परिजनों ने पुलिस और STF के मुठभेड़ पर सवाल खड़े कर बताया था फेक एनकाउंटर, बहिलपुरवा थाना क्षेत्र के माड़ो बांध में पुलिस ने दिखाया था।

 संदिग्ध एनकाउंटर, पीड़ित परिवार ने खटखटाया था न्यायालय का दरवाजा।

डकैत भालचंद्र यादव एमपी से इनामी होने के बाद भी अपने ही गांव में मनरेगा मजदूरी कर रहा था। भालचंद्र तथा डकैत गौरी यादव आपस में साले बहनोई हैं।भालचंद्र पर एमपी पुलिस ने भी पांच हजार का इनाम घोषित किया था।उत्तर प्रदेश में 25 हजार का इनामी था डकैत भालचंद्र।