बड़ी खबर : फूड प्वाइजनिंग से 100 लोग बीमार

फूड प्वाइजनिंग से 100 लोग बीमार
 
 | 
hospital

File photo

फूड प्वाइजनिंग से 100 लोग बीमार, दशगात्र कार्यक्रम में खाना खाने से बिगड़ी तबीयत

महासमुंद। महासमुंद जिले के पिथौरा में दशगात्र कार्यक्रम में भोजन करने के बाद बच्चे समेत बड़ी संख्या में लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार को गए. अंन्शुला गांव की सरपंच गीतांजली साहू की सासू मां के दशगात्र कार्यक्रम में लोग पहुंचे हुए थे. भोजन करने के बाद करीब 100 लोग बीमार हो गए. अकेले पिथौरा के सरकारी अस्पताल में 40 लोगों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. अभी फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए मरीजों की संख्या बढ़ सकती है।

मिली जानकारी के मुताबिक पिथौरा अंन्शुला गांव में सरपंच गीतांजली साहू की सासू मां का देहांत हो गया था. जिसका आज दशगात्र कार्यक्रम था. इसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आस-पास के गांव के बच्चे और ग्रामीण पहुंचे थे. दशगात्र कार्यक्रम में भोजन खाने के बाद बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग उल्टी-दस्त करने लगे. उनकी तबियत बिगड़ गई. वो फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए।