BREAKING : भगवा रंग में पेंट किए गए डिवाइडर, पहुंचेंगे PM, लेकिन ये है हैरान करने वाली बात...

भगवा रंग में पेंट किए गए डिवाइडर, पहुंचेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
 | 
photo

File photo

भगवा रंग में पेंट किए गए डिवाइडर, पहुंचेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लेकिन ये है हैरान करने वाली बात

PM Modi Mahoba and Jhansi Visit: यूपी के बुन्देलखण्ड के महोबा जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 नवम्बर को आ रहे हैं. उनके इस दौरे से पहले जिले में तैयारियां चल रही है. इसी के तहत महोबा से गुजरने वाले झांसी-मिर्जापुर हाइवे पर छह माह पहले बने डिवाइडर को काले-सफेद रंग से पेंट किया गया था, जिसे अब भगवा रंग कर दिया गया है.

खास बात ये है कि हाइवे के डिवाइडर को भगवा रंगने के लिये नेशनल हाइवेस अथॉरिटी ऑफ इंडिया (National Highways Authority of India) और और जिला प्रशासन से कोई अनुमति नही ली गई. इस पर एसडीएम कुलपहाड़ श्वेता पांडेय ने कहा कि उन्‍हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. इस मामले की जांच करवाई जाएगी. वहीं कुलपहाड़ के सीओ पुलिस तेज बहादुर सिंह ने भी इस मामले में अनभिज्ञता जताई, बोले एनएचएआई को इसका संज्ञान लेकर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.

दूसरी ओर, यातायात माह नवंबर के तहत सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. नेशनल हाइवे के डिवाइडर को भगवा रंग में रंगने से वाहन चालकों को काफी दिक्‍कत हो रही है. इस हाइवे से गुजरने वाले ,रामप्रताप, दिनेश, प्रमोद वाहन चालकों का कहना है कि केंद्र सरकार द्वारा बड़ी धनराशि खर्च कर छह माह पहले ही रेडियम और पेंट से डिवाइडरों को पुतवाया गया था. लेकिन अब इसे भगवा रंग दिया जा रहा है जिससे रात में वाहन चलाते वक्त उन्हें डिवाइडर दिखाई नही देगा और वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो सकते है. इसलिये भगवा रंग तुरंत बदल के डिवाइडर के वास्त्विक रंग काला, सफेद किया जाय.

पीएम ने अपने ट्ववीट में लिखा कि कि झांसी में होने वाला कार्यक्रम डिफेंस सेक्‍टर के लिए काफी अहम होगा. राष्‍ट्र रक्षा समर्पण पर्व के तहत कई प्रोजेक्‍ट की शुरुआत होगी. वहीं यूपी डिफेंस कॉरिडोर की भी प्रधानमंत्री आधारशिला रखेंगे.