NOTICE : बिचौलियों का धान किसी भी हाल में न खरीदे, करें सख्त कार्रवाई, तहसीलदार को नोटिस

बिचौलियों का धान किसी भी हाल में न खरीदे
 | 
photo

File photo

Paddy Purchase: 1 दिसंबर से छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य (Support Price) पर शुरु होगी धान की खरीदी, कलेक्टर व एसपी ने विभिन्न खरीदी केंद्रों में जाकर देखी तैयारियां, समिति के हिसाब से बिचौलियों (Middleman) की पहचान कर सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश।

रामानुजगंज : Paddy Purchase: खरीफ विपणन खरीफ विपणन वर्ष ,2021-22 के लिए प्रदेश के किसानों से समर्थन मूल्य पर 1 दिसंबर से धान खरीदी की जानी है। कलक्टर कुन्दन कुमार और एसपी रामकृष्ण साहू ने खरीदी पूर्व तैयारियों का जायजा लेने के उद्देश्य से जिले के विभिन्न उपार्जन केंद्रों का दौरा किया।
कलक्टर व एसपी ने धान खरीदी केंद्र तातापानी, रामानुजगंज व रामचंद्रपुर पहुंचकर वस्तुस्थिति का जायजा लिया। धान खरीदी केंद्र तातापानी पहुंचकर उन्होंने समिति प्रबंधक से परिसर की साफ-सफाई, तौल मशीन, नमी मापक यंत्र, स्टैंसिल, सुतली व डनेज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर (Balrampur Collector) ने अधिकारियों से कहा कि बिचौलियों का धान बिल्कुल नहीं खरीदा जाएगा, इस बात का विशेष ध्यान रखें और समितिवार बिचौलियों का चिन्हांकन कर उन पर कार्रवाई करें। उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए 34 बिंदुओं की चेक लिस्ट के अनुरूप समिति में उपलब्ध व्यवस्थाओं का मिलान किया।

34 बिंदुओं के अनुरूप लगभग सभी व्यवस्थाएं समिति में उपलब्ध थी। किन्तु नमी मापक यंत्र में विसंगति होने के कारण उसे तत्काल केलिब्रेट करने के निर्देश दिए। साथ ही पीडीएस बारदाने व नवीन बारदाने की उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली तथा आवश्यकतानुसार पर्याप्त बारदाने संग्रहित करने, कटे-फटे बारदाने को अलग करने व बारदाना प्रभारी की नियुक्ति करने को कहा।

समर्थन मूल्य पर 1 दिसंबर से होगी धान खरीदी, मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ बॉर्डर होगा सील।

इस दौरान कलक्टर व पुलिस अधीक्षक (SP) ने समिति प्रबंधक को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि जिले के पंजीकृत किसानों से ही धान खरीदा जाएगा। कलक्टर व एसपी ने धान खरीदी की पूर्व तैयारियों का जायजा लेने के क्रम में रामानुजगंज स्थित बीएम फूड्स राइस मिल का निरीक्षण किया।
उन्होंने मिल के कर्मचारियों से मिलिंग क्षमता व जमा किए गए बारदानों की संख्यात्मक जानकारी ली तथा शेष बारदानों को 25 नवंबर तक जमा करने के निर्देश दिए। साथ ही धान खरीदी में प्रशासन करने की बात कही।

Read More: पूर्व कैबिनेट मंत्री बोले- 1 नवंबर से धान खरीदी नहीं तो करेंगे आंदोलन, इस वजह से कई भाजपाई रहे गायब।

तहसीलदार को कारण बताओ नोटिस।

कलक्टर व एसपी ने रामानुजगंज धान खरीदी केंद्र (Paddy Purchase Center) का भी औचक निरीक्षण किया। खरीदी पूर्व तैयारियों के निरीक्षण में उन्होंने समिति की व्यवस्थाएं उपयुक्त न पाए जाने पर समिति प्रबंधक व ऑपरेटर के खिलाफ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को यथोचित कार्यवाही व समिति की सूक्ष्म जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने को कहा।
साथ ही तहसीलदार रामानुजगंज को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 1 दिसंबर से धान खरीदी की जानी है और रामानुजगंज में पिछले वर्ष 10 हज़ार क्विंटल धान की खरीदी हुई थी।

इस दृष्टिकोण से तैयारियां पूरी नही हैं तथा उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रामानुजगंज को आगामी 2 दिनों के भीतर पूरी व्यवस्था ठीक करने के निर्देश दिए।