शोक समाचार : मशहूर फुटबॉल लेखक का निधन

मशहूर फुटबॉल लेखक का निधन
 
 | 
अहमदाबाद में गुना के 7 लोगों की मौत पर प्रदेश अध्यक्ष ने जताया शोक

File photo

मशहूर फुटबॉल लेखक का निधन

नयी दिल्ली। भारतीय मशहूर फुटबॉल लेखक और कमेंटेटर नोवी कपाडिया का निधन हो गया. कपाडिया "मोटो न्यूरोन" नाम की एक खास बीमारी से पीड़ित थे और करीब पिछले एक महीने से आईसीयू में भर्ती थे. यह बीमारी से रीढ़ की हड्डी और मस्तिष्क में जाती है, जिससे ये अंग समय गुजरने के साथ काम करना बंद कर देते हैं. इस बीमारी ने कुछ साल पहले कपाडिया पर असर डाला था और उन्होंने पिछले दो साल से खुद को घर में कैद कर लिया था.

कपाडिया ने फुटबॉल के ऊपर कई किताबें भी लिखीं, जो खासी लोकप्रिय हुयीं. उनकी लिखी किताबों में 'बेयरफुट टू बूट्स, ' द मैनी लाइव्स ऑफ इंडियन फुटबॉल प्रमुख रूप से हैं. कपाडिया के निधन की खबर से फुटबॉलप्रेमी बहुत ज्यादा दुखी हैं और सोशल मीडिया पर इस दिग्गज समीक्षक को ये फैंस श्रद्धांजलि दे रहे हैं.