ACCIDENT : सड़क हादसे का शिकार गैलेंट्री मेडल अवॉर्डी SI ने तोड़ा दम, बाटला हाउस एनकाउंटर में थे शामिल

सड़क हादसे का शिकार गैलेंट्री मेडल अवॉर्डी SI ने तोड़ा दम
 
 | 
photo

File photo

सड़क हादसे का शिकार गैलेंट्री मेडल अवॉर्डी SI ने तोड़ा दम, बाटला हाउस एनकाउंटर में थे शामिल

नई दिल्ली : बाटला हाउस एनकाउंटर में शामिल रहे पुलिस सब इंस्पेक्टर की हादसे में मौत हो गई है. उन्हें राष्ट्रपति पदक सहित कई बड़े पुरस्कार भी मिले थे. दिल्ली के बाबा हरिदास नगर इलाके में 28 दिसंबर को हुए सड़क हादसे में पुलिस सब इंस्पेक्टर संजीव कुमार घायल हो गए थे, जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंप दिया है.

गौरतलब है कि 52 साल के संजीव कुमार बाटला हाउस मुठभेड़ में शामिल रहे थे. उन्हें राष्ट्रपति पुलिस पदक और गैलंट्री मेडल से भी नवाज़ा जा चुका है. एसआई संजीव कुमार 28 दिसंबर को बाबा हरिदास नगर थाने के सामने अपनी कार खड़ी कर पैदल रास्ते से ही सड़क पार कर रहे थे. इस दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी थी, जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

हैरानी की बात यह है कि जब जांच हुई तो पता चला कि बाइक पर तीन युवक सवार थे, वह बगैर हेलमेट लगाए जा रहे थे. यह युवक भी हादसे में घायल हुए थे, लेकिन संजीव को ज्यादा चोट आई थी. उनके सिर में भी गंभीर चोट आई थी, जिसके बाद उनको वेंकटेश अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.

कई बड़े ऑपरेशंस को दिया था अंजाम

सब इंस्पेक्टर संजीव जनकपुरी के पास ही पोशनगीपुर गांव के रहने वाले थे. संजीव कुमार के परिवार में दो बेटियों और पत्नी हैं. संजीव कुमार को दिल्ली पुलिस की तरफ से 2 बार आउट ऑफ टर्न प्रमोशन भी मिल चुका है. संजीव कुमार ने बाटला हाउस में एनकाउंटर के दौरान शहीद इंस्पेक्टर मोहन चंद शर्मा के साथ बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था, वो सक्रिय रूप से मुठभेड़ में शामिल रहे थे. वो करीब 28 साल तक स्पेशल सेल में तैनात रहे और कई बड़े ऑपरेशंस को अंजाम दिया.