LPG : नए साल में जनता को सरकार का तोहफा- LPG गैस सिलेंडर इतने रुपए सस्ता हुआ

नए साल में जनता को सरकार का तोहफा
 | 
LPG

File photo

नए साल में जनता को सरकार का तोहफा- LPG गैस सिलेंडर इतने रुपए सस्ता हुआ

नई दिल्ली। नए साल 2022 लोगों के लिए बड़ी राहत लेके आया है। सरकार ने साल 2022 के पहले दिन सरकार ने लोगों को LPG Gas Cylinder की कीमत में 102.50 रुपए की राहत दी है। 19 किलोग्राम वाले एलपीजी गैस सिलिंडर की कीमत में यह कटौती की गई है। नई कीमत 1 जनवरी 2022 से ही लागू होगी। कीमत में कटौती के बाद नई दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले गैस सिलिंडर की नई दर 1998.50 रुपए हो गई।

कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतें

IOC के मुताबिक 1 जनवरी 2022 को दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर का दाम 102.50 रुपये घटकर 1,998.5 रुपये हो गया है।
मुंबई में 19 किलोग्राम एलपीजी सिलेंडर 102.50 रुपये घटकर 1,948.5 रुपये
कोलकाता में 101 रुपये घटकर 2,076 रुपये और चेन्नई में 103.50 रुपये सस्ता होकर 2,131 रुपये हो गया है।

कमर्शियल सिलेंडर के रेट

शहर रेट (कमर्शियल सिलेंडर)
दिल्ली 2,101 रुपये
मुंबई 2,051 रुपये
कोलकाता 2,177 रुपये
चेन्नई 2,234.5 रुपये

जानिए घरेलू गैस सिलिंडर के रेट

हालांकि घरेलू गैस सिलिंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इससे पहले 1 दिसंबर 2021 को 19 किलोग्राम वाले गैस सिलिंडर की कीमत में 100 रुपए की बढ़ोतरी की गई थी। उसके बाद दिल्ली में यह कीमत 2101 रुपए हो गई थी। उससे पहले 1 नवंबर को भी कमर्शियल गैस सिलिंडर की कीमत में 266 रुपए की बढ़ोतरी हुई थी, जिसके बाद यह कीमत 2000.50 रुपए पर पहुंच गई थी।

2012-13 के बाद कीमत सबसे ज्यादा

2012-13 के बाद 19 किलोग्राम वाले गैस सिलिंडर का यह सबसे महंगा रेट था। उस साल कमर्शियल गैस सिलिंडर का रेट 2200 रुपए तक पहुंच गया था। आज कमर्शियल गैस सिलिंडर की कीमत में राहत मिली है। हालांकि, 14।2 किलोग्राम वाले गैस सिलिंडर और 5 किलोग्राम वाले गैस सिलिंडर की कीमत में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ है।