उंगलियों के निशान नहीं होने पर अब जन आधार से सत्यापन होगा

उंगलियों के निशान नहीं होने पर अब जन आधार से सत्यापन होगा
 | 
1

Photo by google

उंगलियों के निशान नहीं होने पर अब जन आधार से सत्यापन होगा

करौली। करौली महमदपुर यदि आप सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से किसी भी प्रकार की सामाजिक सुरक्षा पेंशन ले रहे हैं और आपको पेंशन के वार्षिक सत्यापन में समस्या आ रही है तो यह आपके लिए उपयोगी खबर है. अगर आपके उंगलियों के निशान नहीं आ रहे हैं या कंप्यूटर आपकी आंखों के रेटिना को रीड नहीं कर पा रहा है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप जन आधार कार्ड के साथ एसडीओ या बीडीओ कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर अपना सत्यापन करवा सकते हैं। विभागीय शासन सचिव डॉ. समित शर्मा ने आदेश जारी करते हुए स्पष्ट किया है कि पेंशन का सत्यापन अब जन आधार से भी किया जाएगा इसका सीधा लाभ जिले के ऐसे पेंशनरों को होगा, जिनकी अंगुलियों, अंगूठों और आंखों की पुतलियों को कंप्यूटर या मशीन से नहीं पढ़ा जा सकता है. जिले में दो लाख से अधिक पेंशनभोगी हैं। इनमें से कई पेंशनभोगी ऐसे हैं, जिन्हें उंगलियों के निशान न आने की समस्या होती थी। विभाग एक दिन पहले ही यह आदेश जारी कर चुका है कि सत्यापन के दौरान अंक नहीं आने पर भी वे जन आधार के माध्यम से संबंधित बीडीओ या एसडीओ के सामने उपस्थित होकर सत्यापन करा सकते हैं।JSR