BREAKING : 21 उपयंत्री एवं 23 पंचायत समन्वयक को 07 दिवस का मानदेय काटने का नोटिस -

CEO ने धीमी प्रगति पर नाराज हुए की बडी कार्यवाही -
 
 | 
Pradhan Mantri Awas Yojana (Rural)

File photo

ज़िला पंचायत रीवा प्रधानमंत्री आवास योजना - ग्रामीण मे किसी सभी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नही -  मुख्य कार्यपालन 21 उपयंत्री एवं 23 पंचायत समन्वयक अधिकारियो 07 दिवस का मानदेय काटने के लिए थमाया नोटिस -

प्रधानमंत्री आवास योजना मे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने कडा रूख अपना लिया है। दो शब्दो मे कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना गरीबो का सपना है। इसमे किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नही होगी सभी को अपनी जिम्मेदारी से काम करना होगा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रीवा स्वप्निल वानखडे द्वारा न्यून प्रगति को गम्भीरता से लेते हुए न्यून प्रगति वाले मैदानी अमले पर अनुशासनात्मक कार्यवाही किये जाने के निर्देशित दिये है। भविष्य में कड़ी कार्यवाही की चेतावनी देते हुए उपयंत्री एवं पंचायत समन्वयक अधिकारियो को 07 दिवस का मानदेय काटने के लिए कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया । 

▪️तत्तसंबंध में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत सीएफटी प्रभारी पंचायत समन्वय अधिकारी एवं उपयंत्री को प्रधानमंत्री आवास योजना के आवंटित लक्ष्य को समय से पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये गये थे किन्तु आपेक्षित प्रगति नही होने एवं निर्देशो का पालन समय सीमा मे न किये जाने पर दिनांक 23.11.2021 को समक्ष मे उपस्थति होकर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही समय सीमा मे प्रतिवेदन प्रस्तुत नही किये जाने वाले अधिकारी/कर्मचारी के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये है। 

▪️पंचायत समन्वयक अधिकारी एवं उपयंत्री - श्री एल.बी. सिंह, श्री राजेश तिवारी जनपद पंचायत गंगेव, श्री तुलसीदास तिवारी, श्री राजेन्द्रल प्रसाद पाण्डेदय, नागेश्व0र जैसवाल जनपद पंचायत जवा, श्री अंतिमेश उपाध्यााय, रामकुमार जैसवाल जनपद पंचायत त्योंथर, श्री गंगा द्विवेदी, श्री अखिलेश त्रिपाठी जनपद पंचायत मऊगंज, श्री भानुप्रताप सिंह, श्री जगदीश सिहं, श्री रामसजीवन भास्कंर, जनपद पंचायत रायपुर कर्चुलियान, श्री बाबूलाल कोल जनपद पंचायत हनुमना, श्री राधवेन्द्रं मिश्रा, श्री चन्द्रंमणि मिश्रा, श्री लालमणि प्रजापति, श्री विषेश्वलर वर्मा जनपद पंचायत सिरमौर, श्री शिवकुमार साकेत, श्री सुधीर तिवारी, श्री कमलेश्विर सिंह, श्री नागेन्द्रत सिंह जनपद पंचायत रीवा, श्री पन्नामलाल साकेत, श्री जोखूलाल साकेत जनपद पंचायत नईगढी

▪️उपयंत्री- श्रीमती श्रद्धा श्रीवास्तबव, श्री ददन पाठक, श्री डोमनिक कुजूर जनपद पंचायत गंगेव,     श्री सुरेंद्र मिश्रा, श्री जयशंकर पटेल जनपद पंचायत जवा, श्री प्रतीक मिश्रा, हरिदर्शन पटेल जनपद पंचायत त्योंथर, श्रीमती अन्न,पूर्णा गुप्ताज, श्री प्रवीण श्रीवास्तकव जनपद पंचायत मऊगंज, श्री अशोक शुक्ला , श्री प्रतापवर्धन सिहं, श्रीमती सोनल तिवारी जनपद पंचायत रायपुर कर्चुलियान, श्री डीके मिश्रा, श्री बैकुन्ठश शुक्ला  जनपद पंचायत हनुमना, श्री राजेश पाण्डेाय, श्री अरूण मिश्रा जनपद पंचायत सिरमौर, श्री एल.के. तिवारी, श्रीमती स्मिता तिवारी जनपद पंचायत रीवा, श्रीमती संध्या् मिश्रा, श्री दीपक शर्मा, श्री हरीश शर्मा जनपद पंचायत नईगढी

आवास योजनान्तर्गत जिन हितग्राहियो को तिसरी किस्त प्राप्त हो गई है, उनके आवासों में सेन्टरिंग की लकडी की व्यवस्था का दायित्व उपयंत्रियो को दिया गया है। परन्तु उपयंत्रियो द्वारा अपने पदीय दायित्वो का निर्वहन नही किया जा रहा है। जिस कारण उपयंत्री और पंचायत समन्वयक अधिकारी को 07 दिवस का मानदेय काटने हेतु कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। उपयंत्रियों के बाद अगली कार्यवाही ग्राम रोजगार सहायकों एवं ग्राम पंचायत सचिवो पर की जावेगी।