कोविड-19 से 154 लोगों की हुई मृत्यु पर परिजनों को 50-50 हजार की अनुग्रह राशि बैंक खातों में डाली -

परिजनों को 50-50 हजार रूपये की अनुग्रह राशि बैंक खातों में डाली-
 
 | 
money

File photo

चंबल संभाग में कोविड-19 से 154 लोगों की हुई मृत्यु पर उनके परिजनों को 50-50 हजार रूपये की अनुग्रह राशि बैंक खातों में डाली -

मुरैना 06 जनवरी 2022/ चंबल संभाग में कोविड-19 से 154 लोंगो की हुई मृत्यु पर 77 लाख रूपये की अनुग्रह राशि संबंधित कलेक्टरों द्वारा मृतक परिजनों के खातों में डाली गई है।    मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कलेक्टरों को दिये गये निर्देशों पर यह कार्यवाही कलेक्टरों द्वारा तत्परता के साथ की है। 

मुरैना जिला कलेक्टर श्री बी.कार्तिकेयन ने बताया कि जिले में कोविड-19 से मृतक 110 लोगों में से दो लोगों के किन्ही कारणों से अनुग्रह राशि स्वीकृत नहीं हुई है। शेष 108 मृतकजनों के परिजनों को 50-50 हजार रूपये की राशि कुल 54 लाख रूपये उनके खातों में जमा कराई गई है।    

भिण्ड कलेक्टर श्री सतीश कुमार एस ने बताया कि जिले में कोविड संक्रमण से हुई 41 लोगों की मृत्यु में से 4 लोगों के परिजनों को किन्ही कारणों राशि स्वीकृत नहीं की गई है। शेष 37 परिवारों को 50-50 हजार रूपये के मान से कुल 18 लाख 50 हजार रूपये की अनुग्रह राशि उनके खातों में डाली गई है। उनमें मृतक गायत्री नगर निवासी सतीश शुक्ला, वार्ड न. 14 जैन कॉलोनी मालनपुर निवासी मुन्नालाल माखनलाल, सदर बाजार गोरमी निवासी सुर्योदय दीक्षित, बीटीआई रोड़ भिण्ड निवासी सुनीता बाई, वार्ड न. 30 सुभाष नगर भिण्ड निवासी अजर खान, अमरसिंह का पुरा मेहगांव निवासी रामदास बेनीविलास, कनावर रोड़ ऊमरी निवासी रामलाल बलदेव, ग्राम मसूरी अटेर जिला भिण्ड निवासी सालिगराम मनीराम, सीतानगर भिण्ड श्रीमती बिटिया देवी रामनरेश, ग्राम पिपरौली मेहगांव निवासी श्याम पुरूषोत्तम कुशवाह, वार्ड न. 08 भिण्ड निवासी आशुतोष सूरज नारायण, बिजपुरी भिण्ड निवासी श्रीमती संतोषी ज्ञान सिंह, चिलोंगा अटेर निवासी रामसेवक जगदम्बा, मेहगांव निवासी श्रीमती अंगूरी रामदत्त, मछण्ड निवासी मानपाल अशर्फीलाल, ऊमरी निवासी महेश नारायण कैलाशनारायण, वार्ड नंबर 4 डाक बंगला के सामने पोरसा मार्ग गोरमी निवासी अरविन्द सिंह, कृष्णा टॉकीज भिण्ड निवासी अचल कुमार बाजपेयी, रेखा नगर निवासी श्रीमती इंदू देवी, बिजपुरी मोड़ के सामने भिण्ड निवासी शंकर सिंह भदौरिया, चिलोंगा निवासी आशीष शर्मा, पुरानी बस्ती निवासी गजेन्द्र सिंह, वार्ड नंबर 12 निवासी बलदेव सिंह कुशवाह, कोटकुंआ गोहद निवासी श्रीमती पुष्पादेवी, वार्ड नंबर 12 फूप निवासी राजेश कुमार जैन, मातादीन का पुरा भिण्ड निवासी अरूण कुमार, भारौली रोड़ निवासी श्रीमती मुन्नी देवी, वार्ड नंबर 19 निवासी राकेश शर्मा, जैतपुर निवासी केदार सिंह, कन्हई का पुरा निवासी हीरालाल, पढ़ौरा निवासी श्रीमती गिरिजा देवी, वार्ड नंबर 6 मिहोना निवासी वेदमित्र, महावीर गंज भिण्ड निवासी विकास शर्मा, महादेव गली मेहगांव निवासी भगवतीप्रसाद, गोपाल डेयरी के पास पास निवासी केशवदयाल, सुंदरपरा निवासी श्रीमती सुमन, वार्ड नंबर 10 मेहगांव निवासी श्रीमती बीना कुमारी के परिजनों के खातों में 50-50 हजार रूपये की राशि डाली गई है। 

इसी तरह अम्बेडकर नगर भिण्ड निवासी श्रीमती मूलादेवी, रौन तहसील भिण्ड निवासी हरिओम शर्मा, चरथर भिण्ड निवासी श्रीमती उर्मिला देवी और दर्पण कॉलोनी भिण्ड निवासी रूस्तम सिंह के आवेदन किन्हीं कारण बस अस्वीकृत पाये गये। श्योपुर कलेक्टर श्री शिवम वर्मा ने बताया कि कोविड-19 से मृत्यु होने पर 09 प्रकरण में मृतकों के परिजनों को 04 लाख 50 हजार रूपये की अनुग्रह राशि स्वीकृत की है। प्रत्येक परिजन को 50-50 हजार रुपए की राशि उनके बैंक खातों में जारी कर दी गई है।

कलेक्टर श्री शिवम वर्मा द्वारा जारी आदेश के अनुसार जिन लोगों को कोविड-19 के तहत अनुग्रह राशि प्रदाय की गई है, उनमें आमेठ निवासी श्रीमती मनीषा शर्मा को उनके पति स्व. श्री अखिलेश शर्मा की मृत्यु होने पर, श्योपुर के वार्ड 15 निवासी श्रीमती कलाबाई को उनके पति स्व. श्री रमेश की मृत्यु होने पर, वार्ड क्र. 10 श्योपुर निवासी श्री जगदीश प्रसाद बंसल को उनकी पत्नि स्व. श्रीमती राधा बंसल की मृत्यु होने पर, वार्ड क्र. 10 श्योपुर निवासी श्री सुरेन्द्र सिंह को उनकी पत्नि स्व. श्रीमती गुरूमीत कौर की मृत्यु होने पर, छीताखेडली निवासी श्री कल्लाराम को उनकी पत्नि स्व. श्रीमती कैलाशीबाई की मृत्यु होने पर, ग्राम रन्नौद निवासी श्रीमती कैलाशीबाई को उनके पति स्व. श्री शंकरलाल मीणा की मृत्यु होने पर, वार्ड क्र. 10 श्योपुर निवासी श्रीमती शांति शर्मा को उनके पति स्व. श्री लक्ष्मीनारायण शर्मा की मृत्यु होने पर, वार्ड क्र. 11 श्योपुर निवासी श्री सूरज प्रकाश गुप्ता को उनकी पत्नि स्व. श्रीमती मंजू गुप्ता की मृत्यु होने पर तथा वार्ड क्र. 11 श्योपुर निवासी श्रीमती रूकमणी जैन को उनके पति स्व. श्री सुर्यप्रकाश जैन की मृत्यु होने पर 50-50 हजार रुपए की अनुग्रह राशि स्वीकृत करते हुए उनके बैंक खातों में जारी कर दी गई है।