पेट्रोल - डीजल : आज नहीं बदले पेट्रोल डीजल के रेट, जानें अपने शहर का लेटेस्ट भाव

आज नहीं बदले पेट्रोल डीजल के रेट
 | 
petrol diesel

File photo

आज नहीं बदले पेट्रोल डीजल के रेट, जानें अपने शहर का लेटेस्ट भाव

सरकारी तेल कंपनियों के मुताबिक आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का दाम (Petrol Price) 103.97 रुपये प्रति लीटर है, वहीं डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. बता दें कि आज ईंधन के दाम में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है।

नई दिल्ली : सरकारी तेल कंपनियों (IOCL) ने आज के लिए पेट्रोल डीजल (Petrol diesel rate) के नए रेट जारी कर दिए हैं. आज भी कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है. पिछले महीने पेट्रोल डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के बाद इस महीने कीमतें स्थिर बनी हुई हैं. आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का दाम (Petrol Price) 103.97 रुपये प्रति लीटर है, वहीं डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।

सरकार ने दिवाली के एक दिन पहले पेट्रोल पर 5 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल पर 10 रुपये घटाने का ऐलान किया था. इसके बाद से लगभग कीमतें कि सरकार के ऐलान के बाद से ही ईंधन के दाम (Fuel price) लगभग स्थिर बने हुए हैं. बता दें कि यूपी समेत कई शहरों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर से कम पर मिल रहा है।

राज्यों ने भी घटाए थे दाम

ये कटौती केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क (Excise Duty) में कमी के कारण आई थी. साथ ही कई राज्यों में राज्य सरकारों ने भी अपने अपने स्तर पर कीमतों में कमी है. जैसे यूपी में पेट्रोल डीजल 12-12 रुपए सस्ता हुआ है.