BREAKING : तीन दिन बाद फिर एमपी आ रहे PM, इस वजह से कुछ देर रुकेंगे और हो जाएंगे रवाना

तीन दिन बाद फिर एमपी आ रहे प्रधानमंत्री मोदी

 | 
pm modi

File photo

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं, इस बार पीएम बुंदेलखंड पहुंच रहे हैं जहां सीएम शिवराज उनकी आगवानी करेंगे.

भोपालः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन पहले राजधानी भोपाल में आयोजित हुए जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए थे. अब तीन दिन बाद फिर प्रधानमंत्री मोदी मध्य प्रदेश आ रहे हैं. इस बार वह बुंदेलखंड पहुंचेंगे. हालांकि पीएम मोदी का यह दौरा कुछ ही देर है, वह खजुराहो आ रहे हैं जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उनका स्वागत करेंगे. 

पीएम इस वजह से आ रहे खजुराहो 

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्रांजिट विजिट के लिए 19 नवंबर को खजुराहो पहुंचेंगे. हालांकि यहां पीएम महज 10 से 15 मिनट ही रुकेंगे और फिर वह यूपी के झांसी के लिए रवाना हो जाएंगे. पीएम वहां एंटी-टैंक गाइडेट मिसाइल के पहले प्रोजेक्ट की आधारशिला रखेंगे और अटल एकता पार्क का लोकापर्ण भी करेंगे. पीएम खजुराहो एयरपोर्ट से सीधे झांसी के लिए रवाना हो जाएंगे. बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वायुसेना के विमान से खजुराहो पहुंचेंगे. 

पीएम 1 बजे पहुंचेंगे खजुराहो 

पीएम मोदी 1 बजे खजुराहो पहुंचेंगे, हालांकि सीएम शिवराज के साथ अन्य कौन मंत्री उनकी आगवानी करेगा इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर राजधानी भोपला से खजुराहो के लिए पहुंच जाएंगे. हालांकि स्थानीय सांसद होने के नाते बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौके पर मौजूद रह सकते हैं, पीएम की आगवानी के लिए खजुराहो में तैयारियां शुरू हो गई है. 

शाम को पहुंचेंगे ग्वालियर डिफेंस की हवाई पट्‌टी से

पीएम झांसी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद शाम को वापस ग्वालियर आएंगे, वह यहां से डिफेंस की हवाई पट्‌टी से दिल्ली के लिए रवाना होंगे. प्रधानमंत्री के आने और जाने के कार्यक्रम के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. 

जनजातीय गौरव दिवस में हुए थे शामिल 

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को राजधानी भोपाल में आयोजित जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए थे. जहां पीएम ने जनजाती समुदाय के लिए बड़ी घोषणाएं की थी, जबकि रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का उद्घाटन भी किया था.