CORONA VIRUS : जिले में फिर से बंद होंगे स्कूल-कॉलेज, सरकारी ऑफिसों पर भी लगेगा ताला! आदेश जारी

जिले में फिर से बंद होंगे स्कूल-कॉलेज
 | 
closed

File photo

जिले में फिर से बंद होंगे स्कूल-कॉलेज, सरकारी ऑफिसों पर भी लगेगा ताला! आदेश जारी

कोरोना संक्रमण से राहत मिलने के बाद खोले गए स्कूलों को फिर से बंद किया जाएगा। सरकारी ऑफिसों में भी ताला लगेगा। डीएम ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिए हैं। दरअसल दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण चिंताजनक स्तर पर पहुंच गया है। इसको देखते हुए नोएडा के के सभी सरकारी और निजी स्कूल-कॉलेज अग्रिम आदेश तक बंद रहेंगे, जबकि सीबीएसई सत्र-1 की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं पहले की तरह ही जारी रहेंगी। शेष विद्यार्थियों को शिक्षक ऑनलाइन पढ़ाएंगे। प्रदूषण नियंत्रण में आने के बाद ही स्कूलों और कॉलेजों को दोबारा से खोले जाने की बात भी सामने आ रही है। वहीं, डीएम सुहास एलवाई ने मामले में विभिन्न विभागों को पत्र भेजकर आदेशों का सख्ती से अनुपालन कराने की हिदायत दी है।

कोरोना संक्रमण से राहत मिलने के बाद खोले गए स्कूलों को फिर से बंद किया जाएगा। सरकारी ऑफिसों में भी ताला लगेगा। डीएम ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिए हैं। दरअसल दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण चिंताजनक स्तर पर पहुंच गया है। इसको देखते हुए नोएडा के के सभी सरकारी और निजी स्कूल-कॉलेज अग्रिम आदेश तक बंद रहेंगे, जबकि सीबीएसई सत्र-1 की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं पहले की तरह ही जारी रहेंगी। शेष विद्यार्थियों को शिक्षक ऑनलाइन पढ़ाएंगे। प्रदूषण नियंत्रण में आने के बाद ही स्कूलों और कॉलेजों को दोबारा से खोले जाने की बात भी सामने आ रही है। वहीं, डीएम सुहास एलवाई ने मामले में विभिन्न विभागों को पत्र भेजकर आदेशों का सख्ती से अनुपालन कराने की हिदायत दी है।

गौरतलब हे कि दिवाली के बाद से ही जिले में वायु प्रदूषण का स्तर खतरनाक श्रेणी में है। हवा में जहर घुलने के कारण अस्पतालों में मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ गई है। दिल्ली-एनसीआर में लगातार बढ़ते वायु प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट इन एनसीआर एंड एडज्वाइनिंग एरियाज की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रदूषण को बढ़ते स्तर के चलते सरकारी व निजी सभी स्कूल व कॉलेज बंद करने के आदेश दिए गए हैं। सरकारी-निजी कार्यालयों को वर्क फ्रॉम होम की सिफारिश की गई है। अगले आदेश तक जिले के सभी स्कूल व कॉलेज बंद रहेंगे। विद्यार्थियों की ऑनलाइन पढ़ाई कराई जाएगी, जबकि सीबीएसई दसवीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा पहले की तरह ही आयोजित होगी। विद्यार्थियों को समयानुसार केंद्रों पर पहुंचकर परीक्षा देनी होगी। इसको लेकर कोई बदलाव नहीं किया गया है।