आखिल भारतीय पंचायत परिषद के मुख्य महामंत्री मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने पूर्व अध्यक्ष के सम्बंध में थाना को लिखा पत्र -

बनवंत राय मेहता फाउंडेशन की सम्पतियों की सुरक्षा 
 | 
5

Photo by google

आखिल भारतीय पंचायत परिषद के मुख्य महामंत्री मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने पूर्व अध्यक्ष के सम्बंध में थाना को लिखा पत्र -

शीतला शंकर विजय मिश्रा ने पत्र के मध्यम से थाना -पांडव नगर, दिल्ली को सूचित किया और पत्र में कहा बनवंत राय मेहता फाउंडेशन की सम्पतियों की सुरक्षा के सम्बंध में।

नईदिल्ली। आखिल भारतीय पंचायत परिषद के शीतला शंकर विजय मिश्रा 63 मेचीराजन एवं मुख्य महामंत्री मुख्य निर्वाचन अधिकारी भारतीय पंचायत परिषद ने पत्र में कहा कि बलवंतराय मेहता पंचायत की भूमि के सम्बंध में राजस्व रिकार्ड के अनुसार पटपड़गाँव सभा के ग्राम श्री सिंह ने 12 अक्टूबर 1966 में पारितसर्वसम्मति के अनुक्रम में 2.5 एकड़ यह अमीन लोक श्रीनारायण इंडिया यत परिषद / 23 यू दिल्ली 14 को लीज पर दिया था और यहा दिलेस 14 अक्टूबर 1966 को पंजीकृत श्री तत्कालीन अध्यक्ष इंडिया पंचायत परिषद में तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर की जी के परामर्श परिषद के संस्थापक अध्यक्ष अमर शहीद स्वतः मेहता जी की स्मृति में 5 अक्टूबर 1966 को बलकार महाराज उशन की स्थापना की थी।

1

वही उप राज्यपाल दिल्ली के अनुमोदन के पश्चात सम्पूर्ण जमीन का मालिकाना हक हक्क बलवंतराय मेहता पंचायती राज के पक्ष में सब किया था और हा अभिलेख अक्टूबर 1973 को पंजीकृत किया गया है।

इस प्रकार नीम का दाग पटप बर्तमान 368 भवन पंचायत धाम मयूर विहार, दिल्ली में स्थित सम्पूर्ण भूमि न अतिथि निवास करीत राजकी मिल्कियत सम्पत्ति द्वारा निर्मित भवन में ऑल इंडिया पंचायत परिषद एवं फाउंडेशन का कार्यालय है। ऑल इंडिया पंचायत परिषदको निःशुकेलिए उडेशन द्वारा किया गया है की मूल प्रतियां तत्कालीन केंद्रीय राज्य एवं देखने के लिए अपने सरकारी आवास अकबर रोड दिल्ली में 13 मई 2007 भी मंगाया था जो आज तक एवं कार्यालयको वापस नहीं किया है।

उनके मूल पालेकरने के लिए मैंने अनेकों बार उनके आवास रोड एवं पंजीकृत द्वारा अप का आग्रह किया परंतु उन्होंने आज मूल पालेख वापस नहीं किया है हो कि मी सहस्य को फाउंडेशन के दस्तावेज अपने पास रखने का कोई औचित्य नया और है क्योंकि यह ट्रस्टी नहीं है। बावरा मेहता पंचायती राज की लगभग 2.5 एकड़ भूमि के प्रति श्री सुबोध का सहायपुर की सह निवासी ई-30 एचईसी सेक्टरवरांची झारखंड मुकाम -100 एम है।

फ्लैट्स साउथ न्यू दिल्ली की नीयत में बदनियती डिकोट एवं लालच उत्पन्न हो गया है और वह ट्रस्ट के मूल दस्तावेज का दुरुपयोग कर सकते हैं तथा ट्रस्ट की भूमि भवन को खुर्द-बुर्द करने की साजिश करके कर सकते हैं। ऐसी दशा में ट्रस्ट की सम्पूर्ण भूमि की सुरक्षा एवं उनमें वापसी नितांत आवश्यक है। 

अतः श्रीमान जी है कि उपरोक्तों को दृष्टिगत रखते हुए की सुबोधकांत सहाय, निवर्तमान अध्यक्ष एवं परिषद से आजीवन निष्कासित से बलवराय मेहता संस्थानका मूल ने उसका दुरुपयोग होने से बचाने एवं सम्पूर्ण भवन परिसर में स्थित उपरोक्त ट्रस्ट की मित सम्पत्तियों की सुरक्षा व्यवस्था प्रदान करने की कृपा करें।