होली में पीने वालों की चांदी : शराब से भरी गाड़ी पलटी, बोतलों को देख टूट पड़े लोग

होली में पीने वालों की चांदी 
 | 
1

Photo by google

बिहार के कई जिले झारखंड से सटे हुए हैं, जहां अक्सर तस्करों द्वारा चोरी-छिपे शराब की तस्करी कर बिहार के अलग-अलग जिलों में इसे ऊंचे दामों पर बेचा जाता है

रांची । न्यूज डेस्क । झारखंड के गोड्डा में शराब से लदी पिकअप सड़क पर पलट गई. सड़कों पर बिखरी शराब की बोतलों को देख इसे लूटने के लिए होड़ मच गई। इसी बीच, किसी ने मामले की सूचना पुलिस को दे दी। लेकिन, जब तक पुलिस घटनास्थल पर पहुंचती, तब तक ग्रामीणों ने शराब की बोतलों पर पूरी तरह साफ कर दिया था। पुलिस मामले की जांच और छानबीन में जुट गई है।

5

बताया जा रहा है कि एक पिकअप वैन में ऊपर से आलू की बोरियां लोड कर दी गई थीं, जबकि आलू की बोरियों के नीचे सैकड़ों कार्टून में शराब की बड़ी खेप तस्करी के लिए मौजूद थीं। शराब बिहार बॉर्डर पहुंचती, इससे पहले ही गोड्डा जिले के बसंतराय थाना क्षेत्र में अनियंत्रित होकर पिकअप सड़क पर पलट गई।

गाड़ी छोड़कर भागा ड्राइवर
वाहन के सड़क पर पलटते ही ग्रामीणों की नजर आलू की बोरियों के नीचे तस्करी के लिए अवैध रूप से छुपाए गए शराब की बोतलों पर पड़ी। शराब की बोतलों पर नजर पड़ते ही क्या बूढ़ा , क्या जवान ,क्या बच्चे जिसको जितना हाथ लगा सबने शराब की बोतलों पर हाथ साफ करते हुए लूट कर अपने घर ले गए। इस दौरान लोगों को इतना भी ध्यान नहीं रहा कि वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ है और उसके अंदर एक चालक और उप चालक मौजूद हैं। हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले चालक और उप चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गए थे।

बिहार में तस्करी के लिए जाती है शराब
बता दें कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी है, हालांकि बिहार के कई जिले झारखंड से सटे हुए हैं, जहां अक्सर तस्करों द्वारा चोरी छुपे शराब की तस्करी कर बिहार में ऊंचे दामों पर बेचा जाता है। पुलिस द्वारा बॉर्डर पर कड़ी जांच के बावजूद शराब की खेप को को बिहार के विभिन्न जिलों में पहुंचाया जाता है । एक तरफ पुलिस के लिए अवैध रूप से तस्करों द्वारा पहुंचाई जा रही शराब की खेप को रोकना एक बड़ी चुनौती है, दूसरी ओर गोड्डा के बसंतराय थाना क्षेत्र के ग्रामीणों के खुशी का ठिकाना नहीं है। एक तो होली का त्योहार दूसरी मुफ्त की शराब।