लूट के मामले में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु SP ने 3 - 3 हजार के ईनाम की घोषणा -

फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु SP ने 3 - 3 हजार के ईनाम -
 
 | 
photo

File photo

लूट के मामले में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु SP ने 3 - 3 हजार के ईनाम की घोषणा -

उत्तरप्रदेश राज्य परिवहन बस चालक के साथ मारपीट और लूटपाट के मामले में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक रीवा द्वारा तीन-तीन हजार रुपये के नगद ईनाम की उद्घोषणा।

रीवा -दिनाँक 04.09.2021 को उत्तरप्रदेश राज्य परिवहन बस को रतहरा में गुंडागर्दी पूर्वक रोककर शुक्ला बस ट्रेवल्स के संचालक संजीव शुक्ला व राजीव शुक्ला व उनके साथी राजेश शुक्ला के द्वारा बस चालक व परिचालक के साथ मारपीट कर नगदी पैसा सहित बैग लूटपाट कर ले जाने की घटना में घटना दिनाँक को थाना सिटी कोतवाली रीवा में पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 623/2021 धारा 394, 327, 329,341,294,506,34 IPC में 01 बदमाश राजेश शुक्ला को पूर्व मे गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर दिया गया था।

 मामले में मुख्य आरोपी - 1.संजीव शुक्ला पिता हीरामणि शुक्ला उम्र लगभग 35 वर्ष , 2. राजीव शुक्ला पिता हीरामणि शुक्ला उम्र लगभग 30 वर्ष दोनों निवासी रतहरा थाना सिटी कोतवाली रीवा हाल संचालक शुक्ला बस सर्विसेज न्यू बस स्टैण्ड रीवा।

घटना दिनाँक से लगातार फरार हैं। फरार दोनों बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक रीवा श्री नवनीत भसीन द्वारा  3000-3000/- रुपये नगद ईनाम की उद्घोषणा की गयी है।