6 आरोपी गिरफ्तार : मंत्री का पीए बोल रहा हूं..व्यापारी से मांगी 20 लाख रुपए की फिरौती

मंत्री का पीए बोल रहा हूं..
 | 
photo

File photo

मंत्री का पीए बोल रहा हूं..व्यापारी से मांगी 20 लाख रुपए की फिरौती

महाराष्ट्र। 'मैं उपमुख्यमंत्री अजित पवार का पीए बोल रहा हूं, 20 लाख रुपये भेजो'...ऐसा धमकी भरा फोन पुणे के एक व्यापारी को अजित पवार के मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर किया गया. पुणे के गोयल गंगा ग्रुप के मालिक को 13 जनवरी को ये धमकी भरा फोन आया था. दरअसल, आरोपियों ने अजित पवार के मोबाइल नंबर से स्पूफ कॉल किया था.

गोयल गंगा ग्रुप के मालिक ने 20 लाख रुपए की फिरौती मांगने के मामले में बंडगॉर्डन पुलिस में शिकायत की थी. पुलिस ने 6 लोगों पर मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों ने फिरौती की रकम से 2 लाख रुपए लिए और उसी समय पकड़े गए. हालांकि, इस पूरे गिरोह में कौन कौन शामिल है, इसके लिए पुलिस जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने प्ले स्टोर से फेक कॉल ऐप डाउनलोड किया. इसके बाद अजित पवार के मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर कारोबारी को फोन किया. अजित पवार का नंबर देखकर कारोबारी चकमा खा गया. हालांकि, कारोबारी को शक हुआ तो उसने कॉलर आईडी में डालकर नंबर सर्च किया. इसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज की.

पुणे पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता ने यह पूरी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पिछले साल चिंचवाड़ में भी शरद पवार के नाम से बड़े उद्योगपति को चकमा देकर पैसे वसूले थे.