VIEDO VIRAL : महिला को बचाने पुलिसकर्मी ने लगाई अपनी जान की बाजी, देखें वीडियो

महिला को बचाने पुलिसकर्मी ने लगाई अपनी जान की बाजी
 | 
photo

File photo

महिला को बचाने पुलिसकर्मी ने लगाई अपनी जान की बाजी, देखें वीडियो

मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने एक बार फिर अपनी बहादुरी दिखाई है. साहस और सतर्कता बरतते हुए मुंबई की कोस्टल पुलिस और कोलाबा पुलिस ने एक महिला की जान बचाई है. हर रोज मुंबई घुमने के लिए हजारों पर्यटक देश-विदेश से आते हैं. ये पर्यटक गेटवे ऑफ इंडिया (Gateway of India) के पास से बोट लेकर एलिफेंटा की गुफाएं और मांडवा घुमने जाते हैं. ऐसी ही एक महिला पर्यटक मुंबई घुमने आई थी. वह गेटवे ऑफ इंडिया के पास एलिफेंटा जाने के लिए एक बोट में सवार हुई. लेकिन थोड़ी ही दूरी तक जाने के बाद पानी की तेज लहरें बोट से टकराईं, महिला लड़खड़ाई और समंदर में जा गिरी.

घटना की जानकारी मिलते ही मुंबई पुलिस के सागरी सुरक्षा दल ने सतर्कता बरतते हुए स्पीड बोट लेकर उस जगह तक पहुंच गई जहां महिला बोट से गिर गई थी. फिर मुंबई पुलिस के एक जिगरबाज पुलिस ने अपनी जान जोखिम में डालते हुए रस्सी फेंका और महिला को अपनी ओर खींचा. महिला वह रस्सी पकड़ने में कामयाब हो गई. इस तरह वह जवान महिला को समंदर से ऊपर खींचने में कामयाब हो गया. महिला को बोट तक वापस लाने के लिए मुंबई पुलिस और सागर रक्षक के जवान ने अपनी जान की बाजी लगाई. लेकिन महिला को समंदर में डूबने नहीं दिया. उसे काफी मशक्कत के बाद बोट तक वापस लाने में कामयाब हो गया. महिला की भी तारीफ करनी होगी कि इस संकट की घड़ी में उसने धैर्य और साहस के साथ बोट तक आने की कोशिश करती रही. वह हिम्मत नहीं हारी. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि मुंबई पुलिस ने अपनी जान हथेली पर लेकर अपने फर्ज को पूरा किया है. मुंबई पुलिस अक्सर ऐसे कामों को अंजाम देती रहती है, जिससे उनके लिए लोगों के दिलों से सलाम और दुआएं निकलती हैं.

मुंबई पुलिस के इस जवान की बहादुरी की हर ओर तारीफ हो रही है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने इस पूरी घटना का एक वीडियो भी जारी किया है. मुंबई पुलिस की कर्तव्यपरायणता की प्रशंसा करते हुए मुंबईकरों को एक बार फिर अपनी पुलिस पर फ़ख्र करने की एक वजह मिल गई है.